/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/TTE.webp)
Gwalior Train TTE Fraud
Gwalior Train TTE Fraud: ग्वालियर में झेलम एक्सप्रेस ट्रेन में एक फर्जी टीटीई को पकड़ा गया, जो सीट देने के नाम पर यात्रियों से पैसे वसूल रहा था। यह शख्स झांसी से ग्वालियर तक बिना टिकट यात्रा कर रहा था और यात्रियों से सीट दिलाने के नाम पर पैसे मांग रहा था। एक यात्री ने उसका वीडियो बनाकर रेलवे के सोशल मीडिया अकाउंट पर टैग किया, जिसके बाद रेलवे प्रबंधन और जीआरपी सक्रिय हो गए।
ग्वालियर पहुंचने पर फर्जी टीटीई को हिरासत में लिया गया। पकड़े जाने पर फर्जी टीटीई ने खुद को आर्मी का जवान बताया। यह पूरी घटना बुधवार को हुई।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1981313807311089771
फर्जी TTE ग्वालियर में रंगे हाथ पकड़ाया
वीडियो की पुष्टि होते ही ग्वालियर के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक और कमर्शियल कंट्रोल विभाग की संयुक्त टीम ने झेलम एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11077 डाउन) में जांच शुरू की। सीटीआई राजीव शर्मा और आरपीएफ स्टाफ ने जनरल और दिव्यांग कोच में कार्रवाई की, जहां आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। उसके पास से 1620 रुपए नकद बरामद हुए। पूछताछ में उसने झांसी से ग्वालियर तक कई यात्रियों से पैसे लेने की बात स्वीकार की।
खुद को बताया फौजी
जब जांच टीम ने पकड़ा, तो आरोपी ने अपना नाम कमल पांडेय बताया और दावा किया कि वह भारतीय सेना में बबीना में पदस्थ है। हालांकि, उसके पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला। रेलवे टीम ने आरोपी को जीआरपी के सुपुर्द कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
धोखाधड़ी पर 139 पर करें कॉल
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे फर्जी टीटीई या संदिग्ध व्यक्तियों से सावधान रहें, और टिकट जांच के दौरान केवल वर्दीधारी अधिकृत स्टाफ से ही संपर्क करें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या धोखाधड़ी की जानकारी तुरंत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर दें।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
यह कोई पहला मामला नहीं है। वर्ष 2023 में ग्वालियर स्टेशन पर भी दो बार फर्जी टीटीई पकड़े जा चुके हैं, जो यात्रियों से पैसे वसूलते थे।
इसी तरह 4 अप्रैल 2024 को जम्मूतवी जाने वाली झेलम एक्सप्रेस में एक व्यक्ति ने खुद को “इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर” बताकर यात्रियों से वसूली की थी। उस आरोपी को ग्वालियर स्टेशन पर डिप्टी सीटीआई देवेंद्र श्रीवास्तव ने पकड़ा था।
आरपीएफ ने क्या कहा ?
आरपीएफ ग्वालियर टीआई मनोज कुमार ने बताया कि झेलम एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करते हुए एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को जीआरपी को सौंप दिया गया है और जांच जारी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें