Advertisment

Gwalior Jaya Arogya Hospital: 2 सीनियर डॉक्टरों पर नर्स का शारीरिक शोषण करने के आरोप, हाथ पकड़ा और अपशब्द कहे, FIR दर्ज

Gwalior Jaya Arogya Hospital: ग्वालियर के जया आरोग्य हॉस्पिटल के 2 सीनियर डॉक्टरों पर शारीरिक शोषण की कोशिश के आरोप लगे हैं। नर्स की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है।

author-image
Rahul Garhwal
Gwalior Jaya Arogya Hospital exploitation case nurse allegation FIR against 2 doctors hindi news

हाइलाइट्स

  • ग्वालियर जया आरोग्य हॉस्पिटल में शोषण
  • नर्स ने 2 सीनियर डॉक्टरों पर लगाए आरोप
  • दोनों डॉक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज
Advertisment

Gwalior Jaya Arogya Hospital: ग्वालियर के जया आरोग्य अस्पताल की नर्सिंग ऑफिसर ने 2 सीनियर डॉक्टरों शारीरिक शोषण की कोशिश करने के आरोप लगाए हैं। नर्स ने कहा कि डॉक्टर ने उससे नौकरी के लिए 'कम्प्रोमाइज' करने की बात कही।

हाथ पकड़ा, जातिगत अपशब्द कहे

नर्स ने बताया कि नेफ्रोलॉजी विभाग के HOD डॉ. शिवम यादव ने बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ा। जब उसने छुड़ाने की कोशिश की तो उससे जातिगत अपशब्द कहे।

HOD के चेंबर में नर्स से छेड़छाड़ का आरोप

घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे की है। यह नेफ्रोलॉजी विभाग के हेड ऑफ द डिपार्टमेंट (HOD) के चेंबर की है। पीड़ित नर्स ने इसकी शिकायत कंपू थाना में की। पुलिस ने नेफ्रोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. शिवम यादव और सुपरिटेंडेंट डॉ. गिरजा शंकर गुप्ता के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

घाटीगांव की रहने वाली है पीड़िता

27 साल की पीड़िता ग्वालियर के घाटीगांव सिमरिया टांका इलाके के एक गांव की रहने वाली है। उसने बताया कि वह अपने आवेदन पर मार्क करवाने और रिसीविंग लेने डॉ. शिवम यादव के चेंबर में गई थी।

[caption id="attachment_922591" align="alignnone" width="1011"]Gwalior Jaya Arogya Hospital जया आरोग्य हॉस्पिटल[/caption]

डॉक्टर बोले-नौकरी के लिए कम्प्रोमाइज करो

नर्स ने बताया कि इसी दौरान डॉ. यादव ने कहा कि जब तक तुम मेरी और डॉ. गिरजा शंकर गुप्ता की बात नहीं मानोगी, तब तक परेशान होती रहोगी। अगर नौकरी करनी है तो कम्प्रोमाइज करना पड़ेगा, वरना तुम्हें ऐसी जगह भेज देंगे, जहां काम करना मुश्किल होगा।

Advertisment

सुपरिटेंडेंट को खुश रखने की बात कही

महिला के अनुसार, डॉ. यादव ने कहा, “तुम्हें डॉ. गिरजा शंकर गुप्ता को खुश रखना होगा। वही तुम्हारे मेडिकल सुपरिटेंडेंट हैं, वही करो जो वो कहें। इतना कहकर उन्होंने नर्स का हाथ पकड़ लिया। किसी तरह नर्स ने अपना हाथ छुड़ाया और चेंबर से बाहर भागी।

जातिगत अपशब्द कहे, धमकी दी

नर्स के मुताबिक बाहर निकलते समय डॉक्टर ने जातिगत अपशब्द कहे और धमकी दी कि जहां चाहे शिकायत कर लो, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। घबराई नर्सिंग ऑफिसर ने पहले अपने माता-पिता को फोन पर पूरी बात बताई। इसके बाद शाम को कंपू थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।

ये खबर भी पढ़ें: एम्स भोपाल में रात के 2 बजे डॉक्टरों का तमाशा: नशे की हालत में पुलिस को धमकाया, बोला- 10 थानों में मेरी पहचान

Advertisment

डॉक्टरों ने आरोपों को बताया झूठा

एचओडी डॉ. शिवम यादव ने कहा कि महिला का डिपार्टमेंट दो दिन पहले बदला गया था। इसी से नाराज होकर उसने झूठे आरोप लगाए हैं। वहीं डॉ. गिरजा शंकर गुप्ता ने कहा कि मैं तो उस वक्त मौके पर था ही नहीं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मेरा नाम इस मामले में कैसे आया।

जांच जारी

कंपू थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि एक महिला कर्मचारी ने 2 डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच जारी है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment

MP Weather Update: मोन्था तूफान से भीगेगा एमपी, रीवा, शहडोल, सिंगरौली, अनूपपुर समेत पूर्वी जिलों में तेज बारिश के आसार

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के तीन हिस्सों के सीमावर्ती, मध्य क्षेत्र और कुछ उत्तर के सीमावर्ती शहरों में तीन साईक्लोनिक सिस्टम का असर बना हुआ है। अगले 24 घंटे में पश्चिम, दक्षिण और पूर्वी हिस्सों में बारिश के आसार है। कुछ जिले अति भारी बारिश से भीगने का अनुमान है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Gwalior Jaya Arogya Hospital Gwalior Jaya Arogya Hospital exploitation case Gwalior Jaya Arogya Hospital nurse case exploitation of nurse in Gwalior Jaya Arogya Hospital FIR against 2 doctors of Gwalior Jaya Arogya Hospital
Advertisment
चैनल से जुड़ें