ग्वालियर। Gwalior IT Raid ग्वालियर कारोबारी के घर छापे को लेकर एक के बाद एक बड़े खुलासे होते जा रहे हैं। आपको बता दें यहां करोबारी पारस जैन के घर पर सोमवार को IT ने छापा मारा था। जिसमें पारस और बिजनेस पार्टनरों के पास से 4 करोड़ की संपत्ति मिली है। जिसमें और अधिक खुलासे होेते जा रहे हैं। बता दें इस मामले में और भी कई दस्तावेज मिलें हैं। जिसमें प्राॅपर्टी के दस्तावेज सहित टैक्स चोरी को लेकर भी कई सबूत सामने आए हैं।
40 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में बड़े खुलासे –
आपको बता दें कि ग्वालियर कारोबारी के पास से 40 करोड़ की टैक्स चोरी को लेकर अगले तीन दिन तक कार्रवाई जारी रहने ही बात भी कही जा रही हैं। जिसमें पारस और बिजनेस पार्टनरों के पास से 4 करोड़ की संपत्ति जब्प हुई है। जिसमें डेढ़ करोड़ केष मिले हैं। इस छापेमार कार्रवाई में दिल्ली, आगरा के 100 से ज्यादा अधिकारियों द्वारा रेड मारी गई है। जो इस टैक्स चोरी संबंधित कागजों की जांच कर रहे हैं। इस मामले में 40 करोड़ के टैक्स चोरी की बात सामने आई है। इंदौर, जबलपुर, भोपाल, रायपुर, ग्वालियर, बिलासपुर, दिल्ली, आगरा के 9 शहरों की टीम छापे में लगी हैं। 20 से अधिक बैंक खाते बैंक लाकर्स सोना चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। एक मंत्री के नाम के भी प्रापर्टी के कुछ दस्तावेज टीम को मिले हैं। कार्रवाई मंगलवार को भी चलेगी।