Advertisment

Gwalior Blackmailing Gang: होटल में कपल्स के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती थी गैंग, इंजीनियरिंग छात्रा निकली मास्टरमाइंड

Gwalior Hotel Room Spy Camera Couple Video Blackmail Case: ग्वालियर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो होटल में स्पाई कैमरे लगाकर कपल्स के निजी वीडियो रिकॉर्ड करता था और उन्हें ब्लैकमेल कर लाखों रुपए वसूलता था। इस गैंग की मास्टरमाइंड एक इंजीनियरिंग छात्रा निकली।

author-image
Vikram Jain
Gwalior Blackmailing Gang: होटल में कपल्स के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती थी गैंग, इंजीनियरिंग छात्रा निकली मास्टरमाइंड

हाइलाइट्स

  • कपल्स की वीडियो रिकॉर्डिंग करने वाली गैंग का खुलासा।
  • होटल के कमरे में स्पाई कैमरे से करते थे कपल्स की रिकॉर्डिंग।
  • इंजीनियरिंग स्टूडेंट निकली गैंग की मास्टरमाइंड, 3 गिरफ्तार।
Advertisment

Gwalior Hotel Room Spy Camera Couple Video Blackmail Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में होटल में ठहरने वाले कपल्स अब सतर्क हो जाएं, क्योंकि यहां एक ऐसा गैंग सक्रिय था जो कमरे में स्पाई कैमरा लगाकर उनके निजी पलों की रिकॉर्डिंग करता और उन्हें ब्लैकमेल करता था। ये शातिर गैंग पहले ग्राहक बनकर होटल में कमरे बुक करता और फिर बल्ब के होल्डर में कैमरे फिट कर देता था।

इस गिरोह की मास्टरमाइंड कोई पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि एक इंजीनियरिंग की छात्रा निकली। जिसने अपने बॉयफ्रेंड और एक दोस्त के साथ मिलकर कई कपल्स को निशाना बनाया। पुलिस ने इस गैंग का भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से जब्त पेन ड्राइव और मोबाइल में कई कपल्स के निजी वीडियो वीडियो मिले हैं।

कपल्स को कैसे फंसाती थी ब्लैकमेलिंग गैंग?

ग्वालियर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो होटल में स्पाई कैमरे लगाकर कपल्स के वीडियो रिकॉर्ड करता और फिर इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए की वसूलती करता था। सबसे हैरानी की बात इस गैंग की सरगना कोई शातिर अपराधी नहीं बल्कि एक इंजीनियरिंग की छात्रा राधा चौबे निकली है, जिसने अपने बॉयफ्रेंड भूपेंद्र धाकड़ और दोस्त बृजेश धाकड़ के साथ मिलकर यह घिनौना नेटवर्क खड़ा किया।

Advertisment

publive-image

गैंग ने किसे बनाया अपना पहला शिकार

ग्वालियर में सामने आए इस हाई-टेक ब्लैकमेलिंग रैकेट की शुरुआत मास्टरमाइंड राधा चौबे ने अपने सबसे करीबी लोगों से की। हैरानी की बात यह है कि उसने अपने ही दोस्तों को इस गंदे खेल में पहला निशाना बनाया।

राधा ने अपनी सहेली और उसके बॉयफ्रेंड पुष्पेंद्र प्रजापति के लिए होटल विराट इन के रूम नंबर 203 में बुकिंग करवाई। कमरे में पहले से ही बल्ब के होल्डर में स्पाई कैमरा छिपा दिया गया था, ताकि दोनों के निजी पलों की रिकॉर्डिंग हो सके। पूरी योजना पहले से सोच कर रखी थी।

शिकायत में पुष्पेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह 26 जुलाई को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में करीब पांच घंटे ठहरा और 1200 रुपये किराया देकर लौट गया। कुछ दिन बाद उसे एक वॉट्सऐप मैसेज मिला, जिसमें कहा गया कि उसकी रिकॉर्डिंग हो चुकी है और वीडियो वायरल कर दिया जाएगा अगर वह 1 लाख रुपए नहीं देता।

Advertisment

publive-image

ब्लैकमेलर्स की धमकी, बोले- अब जीने नहीं देंगे

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर गैंग ने पुष्पेंद्र प्रजापति पर मानसिक दबाव बनाना शुरू कर दिया। पहले उसे एक लाख रुपये की डिमांड भेजी गई, लेकिन जब उसने समय मांगा, तो तीन दिन की मोहलत दी गई।

23 अगस्त को गैंग की ओर से दोबारा कॉल आया। इस बार लहजा बेहद डरावना था—“तू बहुत स्मार्ट बन रहा है, अब तुझे जीने नहीं देंगे। 30 मिनट के अंदर पैसे ट्रांसफर कर।” इसके साथ ही बैंक ऑफ महाराष्ट्र का खाता नंबर भेजा गया और लगातार दबाव बनाया जाने लगा। धमकियों से सहम चुके पुष्पेंद्र ने पहले 5 हजार और फिर 45 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी ब्लैकमेलरों ने चैन नहीं लिया, इसके बाद यो लोग 50 हजार की मांग करने लगे। लगातार मिल रही धमकियों और बढ़ते तनाव के बीच पुष्पेंद्र ने आखिरकार अपने भाई को पूरी सच्चाई बताई और फिर दोनों थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। यही वह मोड़ था, जहां से गैंग तक पुलिस पहुंची।

publive-image

सिर्फ एक नहीं, कई कपल्स थे गैंग के निशाने पर

जैसे ही पुष्पेंद्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, साइबर सेल ने तकनीकी जांच शुरू की। ब्लैकमेलिंग में इस्तेमाल हुआ नंबर ट्रेस हुआ तो राधा चौबे का निकला। जो न केवल एक इंजीनियरिंग छात्रा है बल्कि शिकायतकर्ता की गर्लफ्रेंड की सहेली भी निकली। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर राधा ने कबूल किया कि यह पूरा खेल उसने अपने बॉयफ्रेंड भूपेंद्र धाकड़ और दोस्त बृजेश धाकड़ के साथ मिलकर रचा था। दोनों आरोपी मुरैना निवासी हैं और तकनीकी रूप से जानकार हैं।

Advertisment

राधा ने न केवल होटल में कमरा बुक किया, बल्कि उसने खुद ही बल्ब होल्डर में स्पाई कैमरा फिट कर रिकॉर्डिंग की योजना को अंजाम दिया। पूछताछ में यह चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ कि पुष्पेंद्र पहला शिकार था, लेकिन प्लान कई कपल्स को फंसाकर मोटी रकम ऐंठने का था।

publive-image

ग्राहक बनकर कमरा बुकिंग और बिछाया अपना जाल

गैंग का काम करने का तरीका बेहद तकनीकी रूप से चालाक था। वे खुद को साधारण ग्राहक दिखाकर होटल में कमरे बुक करते, फिर मौके का फायदा उठाकर वहां बल्ब की शक्ल में छिपे हाई-रेजोल्यूशन स्पाई कैमरे फिट कर देते थे। इन कैमरों को दो दिनों तक कमरे में एक्टिव रखा जाता, जिसके दौरान वहां रुकने वाले कपल्स की निजी पलों को रिकॉर्ड किया जाता था।

राधा चौबे ने पीड़ित पुष्पेंद्र के सामने खुद को हमदर्द बनाकर पेश किया। उसने कहा कि यदि पैसों की दिक्कत है, तो वह उधार दिलाने में मदद कर सकती है। लेकिन यह सब ब्लैकमेलिंग स्क्रिप्ट का हिस्सा था, जिससे दबाव के जाल में फंसाकर उसे और पैसे देने पर मजबूर किया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें...Indore Drug Mafia: इंदौर में लेडी ड्रग माफिया की गिरफ्तारी पर बवाल, पुलिस से भिड़े परिजन, 48 लाख कैश और ब्राउन शुगर जब्त

पेन ड्राइव में मिले कई कपल्स के वीडियो

पुलिस ने जब आरोपियों की गिरफ्तारी की, तो उनके पास से मोबाइल और पेन ड्राइव बरामद की गई, जिनमें कई कपल्स के वीडियो रिकॉर्डिंग मिली हैं। पुलिस का मानना है कि गैंग की योजना थी कि अन्य कपल्स को भी इसी तरह ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ऐंठे जाएं। पुलिस अब होटल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच कर रही है कि कहीं इसमें उनकी मिलीभगत तो नहीं।

इस खबर से जुड़े 5 FAQ

Q1. ग्वालियर में स्पाई कैमरा ब्लैकमेलिंग गैंग का मास्टरमाइंड कौन है?

A1. इस गैंग की मास्टरमाइंड एक इंजीनियरिंग छात्रा राधा चौबे निकली है।

Q2. गैंग किस तरह से कपल्स को ब्लैकमेल करता था?

A2. होटल में स्पाई कैमरे लगाकर कपल्स की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाती थी, फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूले जाते थे।

Q3. पुलिस ने कितने आरोपियों को गिरफ्तार किया है?

A3. पुलिस ने छात्रा राधा चौबे, उसके बॉयफ्रेंड और एक दोस्त सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

Q4. पीड़ित ने पुलिस में शिकायत कैसे दर्ज कराई?

A4. ब्लैकमेलिंग और धमकी मिलने के बाद पीड़ित पुष्पेंद्र ने अपने भाई को जानकारी दी और फिर थाने पहुंचकर FIR दर्ज कराई।

Q5. क्या होटल प्रबंधन की भूमिका भी जांच में है?

A5. हां, पुलिस अब यह जांच कर रही है कि होटल स्टाफ इस साजिश में शामिल था या नहीं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Gwalior News gwalior police spy camera Gwalior Hotel Room Spy Camera Case Couple Video Blackmail Case Gwalior Spy Camera Blackmail Case Gwalior Spy Camera Hotel Room Blackmail Couple Video Scandal Engineering Student Arrested Hidden Camera in Bulb Blackmail Gang India Engineering Student Radha Choubey Arrest Viral Video Threat Gwalior Police Raid Couple Privacy Video Leak
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें