Nathuram Godse Jayanti: एमपी में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की जयंती को उत्सव की तरह मनाने की मामला सामने आया है. यहां हिंदू महासभा के लोगों ने न सिर्फ गोडसे के हत्यारे को आरती उतारने के साथ पुष्पांजलि भी अर्पित की. इसके साथ ही महासभा के लोगों ने नाथुराम गोडसे की 114वीं जयंती पर कार्यक्रम भी रखा. इस घटना के बाद फिलहाल कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रया नहीं आई है.
दौलतगंज में हुआ कार्यक्रम
हिन्दू महासभा ने ग्वालियर के दौलतगंज में अपने ऑफिस में ये कार्यक्रम रखा. हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा की अगुवाई में गोडसे की जयंती का कार्यक्रम हुआ.इतना ही नहीं हिंदू महासभा ने सरकार से गोडसे की मूर्ति लगाने तक की मांग कर दी. कार्यक्रम में देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प भी महासभा के लोगों ने लिया.
गोडसे के समर्थन में की नारेबाजी
कार्यक्रम में हिंदू महासभा के लोगों ने गोडसे के समर्थन में नारेबाजी भी की. इसके बाद महासभा के जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा का बयान भी सामने आया है. लोकेश शर्मा ने कहा क नाथूराम गोडसे ने धर्म के आधार पर हुए देश विभाजन का बदला मोहनदास करमचंद गांधी से से लिया. इसी के चलते उनकी हत्या नाथूराम गोडसे ने की. हिंदू महासभा सरकार से मांग करती है कि नाथूराम गोडसे की मूर्ति लगाई जाए. इसके लिए कलेक्टर को आवेदन भी दिया था.
यह भी पढ़ें: Chhindwara: सांसद Nakulnath का बड़ा दावा’, कहा- Modi की गारंटी और 400 पार का नारा हुआ गायब’