Advertisment

हिंदू महासभा का गोडसे प्रेम: ग्वालियर में महात्मा गांधी के हत्यारे की उतारी आरती, मूर्ति लगाने की करडाली मांग

Nathuram Godse Jayanti: महात्मा गांधी के हत्यारे के प्रति एक बार फिर हिंदू महासभा का प्रेम देखने को मिला है, ग्वालियर में गोडसे की जयंती पर उसकी आरती उतारी गई.

author-image
Rohit Sahu
हिंदू महासभा का गोडसे प्रेम: ग्वालियर में महात्मा गांधी के हत्यारे की उतारी आरती, मूर्ति लगाने की करडाली मांग

Nathuram Godse Jayanti: एमपी में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की जयंती को उत्सव की तरह मनाने की मामला सामने आया है. यहां हिंदू महासभा के लोगों ने न सिर्फ गोडसे के हत्यारे को आरती उतारने के साथ पुष्पांजलि भी अर्पित की. इसके साथ ही महासभा के लोगों ने नाथुराम गोडसे की 114वीं जयंती पर कार्यक्रम भी रखा. इस घटना के बाद फिलहाल कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रया नहीं आई है. 

Advertisment

दौलतगंज में हुआ कार्यक्रम

हिन्दू महासभा ने ग्वालियर के दौलतगंज में अपने ऑफिस में ये कार्यक्रम रखा. हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा की अगुवाई में गोडसे की जयंती का कार्यक्रम हुआ.इतना ही नहीं हिंदू महासभा ने सरकार से गोडसे की मूर्ति लगाने तक की मांग कर दी. कार्यक्रम में देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प भी महासभा के लोगों ने लिया.

गोडसे के समर्थन में की नारेबाजी

कार्यक्रम में हिंदू महासभा के लोगों ने गोडसे के समर्थन में नारेबाजी भी की. इसके बाद महासभा के जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा का बयान भी सामने आया है. लोकेश शर्मा ने कहा क नाथूराम गोडसे ने धर्म के आधार पर हुए देश विभाजन का बदला मोहनदास करमचंद गांधी से से लिया. इसी के चलते उनकी हत्या नाथूराम गोडसे ने की. हिंदू महासभा सरकार से मांग करती है कि नाथूराम गोडसे की मूर्ति लगाई जाए. इसके लिए कलेक्टर को आवेदन भी दिया था. 

यह भी पढ़ें: Chhindwara: सांसद Nakulnath का बड़ा दावा’, कहा- Modi की गारंटी और 400 पार का नारा हुआ गायब’

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें