Advertisment

ग्वालियर में हिंदू युवती और मुस्लिम युवक की शादी: जोड़ा सुरक्षा मांगने एसपी ऑफिस पहुंचा, प्रेमी बोला- हिंदू बन जाऊंगा

Gwalior Hindu Muslim Love Marriage:ग्वालियर में हिंदू लड़की ने मुस्लिम युवक से की शादी, सुरक्षा मांगने एसपी ऑफिस पहुंचे, प्रेमी बाला हिंदू बन जाऊंगा

author-image
BP Shrivastava
Gwalior Hindu Muslim Love Marriage)

Gwalior Hindu Muslim Love Marriage: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। यहां एक मुस्लिम युवक अपनी हिन्दू पत्नी के लिए हिन्दू धर्म अपनाने की बात कहते हुए सुरक्षा की गुहार लगा रहा है। यह हालात तब बने हैं, जब हिन्दू-मुस्लिम प्रेमी जोड़े के शादी करने पर लड़की के परिजनों ने मुस्लिम युवक पर जानलेवा हमला बोल दिया। जिसके बाद शनिवार को शादीशुदा प्रेमी जोड़ा सुरक्षा की मांग लेकर SP ऑफिस पहुंचा। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Advertisment

आर्य समाज मंदिर में की शादी

दरअसल, ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के संजय नगर में रहने वाले विक्की उर्फ सलमान खान ने पड़ोस में ही रहने वाली एकता परिहार से भागकर शादी (Gwalior Hindu Muslim Love Marriage) कर ली। दो साल तक चले प्रेम प्रसंग के बाद दोनों ने दिल्ली में बीती 13 सितम्बर को आर्य समाज मन्दिर से शादी की थी। विक्की खान शुक्रवार को जब अपने घर ग्वालियर लौटा तो पड़ोस में रहने वाले पत्नी एकता परिहार के परिजनों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया।

दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस FIR

इन गंभीर आरोप और पत्नी के परिजनों से सुरक्षा की मांग को लेकर ये जोड़ा SP ऑफिस पहुंचा, पुलिस अधिकारियों ने एज वेरिफिकेशन के बाद उनके शादी (Gwalior Hindu Muslim Love Marriage) से जुड़े दस्तावेज चेक किए। वहीं दूसरी ओर हिन्दू लड़की के परिजनों ने भी थाने में मुस्लिम युवक के परिजनों द्वारा मारपीट की शिकायत की है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रॉस FIR दर्ज की है।

मुस्लिम युवक हिन्दू बनने तैयार, सुरक्षा की मांग

इस शादी (Gwalior Hindu Muslim Love Marriage) की खास बात यह है कि शरिया कानून के तहत हिन्दू लड़की को मुस्लिम धर्म अपनाना ही होता है। तभी शादी कबूल मानी जाती है, लेकिन हिन्दू लड़की ने मुस्लिम युवक के शादी के बाद हिन्दू बनने कि शर्त पर ही सात फेरे लिए थे। ऐसे में मुस्लिम युवक भी अपने प्यार के लिए हिन्दू बनने को तैयार है। उसका कहना है कि सिर्फ और सिर्फ उन्हें सुरक्षा चाहिए।

Advertisment

प्रेमी जोड़े को सुरक्षा का आश्वासन

इस मामले में ASP आयुष गुप्ता का कहना है कि झगड़े के दौरान दोनों ही पक्षों के लोगों के चोटें आई हैं। ऐसे में जनकगंज थाना पुलिस ने क्रॉस FIR दर्ज की है। वहीं प्रेमी जोड़े (Gwalior Hindu Muslim Love Marriage) को सुरक्षा प्रदान करने के लिए विधिवत कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें: एमपी में खाद की किल्लत: मुरैना में DAP के लिए कड़ाके की ठंड में आधी रात से लग रही लाइन, जानें SDM क्या बोले

यहां बता दें, 18 साल की एकता और 23 साल के विक्की उर्फ सलमान खान का घर एक-दूसरे के पड़ोस में है। दोनों के बीच 4 साल पहले हुई दोस्ती 2 साल पहले प्यार में बदली, जिसे बीती 13 सितम्बर को हिन्दू रीतिरिवाज के साथ जीवनसाथी (Gwalior Hindu Muslim Love Marriage) के सफर तक पहुंचाया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला: रिटायरमेंट के बाद भी मिलेगा वेतन वृद्धि का फायदा, पेंशन पर असर नहीं

MP news Gwalior Hindu Muslim Love Marriage Hindu Muslim Lover Couple Gwalior SP Office Love Marriage Hindu Muslim
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें