हाइलाइट्स
-
ग्वालियर के जिम ट्रेनर की दुबई में संदिग्ध मौत
-
मां ने पीएम मोदी से की शव लाने गुहार
-
सिंधिया से भी मदद की अपील
Gwalior GYM Trainer Dubai Death: मध्यप्रदेश के ग्वालियर के एक जिम ट्रेनर की दुबई में संदिग्ध मौत हो गई। वह वहां नौकरी की तलाश में गया था। सूचना के बाद परिजन दिल्ली स्थित दूतावास पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें कोई मदद नहीं मिली। परिजन ने दूतावास के अफसरों पर आरोप भी मदद नहीं करने का आरोप लगाया है। वहीं परिजन ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मदद की गुहार लगाई है।
पीएम मोदी से मदद मांगी, सिंधिया से भी मिले
जिसके बाद गुरुवार को युवक की मां ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपने बेटे के शव को भारत लाने में मदद की अपील की है। उन्होंने इस घटना की जांच कराने की भी मांग की है। परिजन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मिले।
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में स्थित सैनिक कॉलोनी में रहने वाला जिम ट्रेनर सूरज शर्मा (32) 18 मई को दिल्ली गया था। वहां से 23 मई को दुबई पहुंचा था। 26 मई को दुबई में संदिग्ध हालात में उसकी मौत हो गई।

एक्सीडेंट में मौत, सोशल वर्कर ने दी जानकारी
सूरज की मौत की जानकारी 16 जून को दुबई में रहने वाले एक सोशल वर्कर ने ग्वालियर साइबर सेल को ईमेल के जरिए दी। मेल में सूरज का पासपोर्ट और फोटो अटैच किया गया था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सूरज की मौत एक सड़क दुर्घटना में होना बताया जा रहा है।
परिजन का कहना है कि घटना की जानकारी पुलिस ने 17 जून को उनके घर पहुंचकर दी। इसके बाद सूरज की पत्नी चेतना और पिता कृष्ण शर्मा, बुधवार को दिल्ली स्थित एम्बेसी पहुंचे, जहां उन्होंने शव को भारत लाने के लिए अधिकारियों से बात की।
परिजन ने बताया कि दूतावास में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार, दोनों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मदद की गुहार लगाते हुए उनके निवास पर मुलाकात की है, ताकि सूरज का शव जल्द भारत लाया जा सके।

नौकरी की तलाश में दुबई गया था
बेटे की मौत की खबर सुनकर सूरज की मां जनकश्री शर्मा का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि सूरज 18 मई को काम की तलाश में ग्वालियर से दिल्ली गया था। दिल्ली पहुंचने के बाद उसने फोन करके कहा था, दिल्ली पहुंच गया हूं, सब ठीक है। इसके बाद 23 मई को उसने बताया कि वह दुबई जा रहा है और वहां ड्राइवर की नौकरी या कोई और काम करेगा।
25 मई की रात बेटे से आखिरी बार बात हुई
मां ने बताया कि बेटे ने 23 तारीख को दुबई पहुंचने की जानकारी दी थी। 24 को भी बात हुई थी, लेकिन 25 मई की रात को उससे आखिरी बार बातचीत हुई। इसके बाद उसका फोन बंद होने लगा। 17 जून को ग्वालियर साइबर सेल के पुलिसकर्मी घर आए और बताया कि सूरज की दुबई में सड़क हादसे में मौत हो गई है। पड़ोसियों से भी यही जानकारी मिली।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
BJP MLA Vande Bharat Video: वंदे भारत ट्रेन में झांसी स्टेशन पर यात्री के साथ मारपीट, BJP विधायक के समर्थकों पर आरोप
BJP MLA Vande Bharat Video: उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन में एक यात्री पर 7-8 लोगों ने हमला कर दिया। यूपी के बबीना से बीजेपी विधायक राजीव सिंह के समर्थकों पर मारपीट के आरोप लगे हैं। यात्री का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसके शरीर से कई जगह खून निकलता दिख रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…