Advertisment

Janmashtami: राधा-कृष्ण पहनेंगे 100 करोड़ के एंटीक गहने, हीरा, पन्ना, माणिक, पुखराज, नीलम जड़ित हैं आभूषण, सुरक्षा भी कड़ी

Janmashtami Radha Krishna jewelry: ग्वालियर के फूलबाग स्थित प्राचीन गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी पर भगवान राधा-कृष्ण को 100 करोड़ कीमती हीरा, पन्ना, माणिक और नीलम जड़ित प्राचीन गहने पहनाए जाएंगे। सुरक्षा में 200 जवान तैनात।

author-image
BP Shrivastava
Janmashtami Radha Krishna jewelry

Janmashtami Radha Krishna jewelry

Janmashtami Radha Krishna jewelry Rs 100 Crore: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक करीब सौ साल से ज्यादा पुराना गोपाल मंदिर है। यहां राधा-कृष्ण विराजे हैं। आज 16 अगस्त को जन्माष्टमी पर राधा-कृष्ण हीरा, पन्ना, माणिक, पुखराज और नीलम जड़ित एंटीक गहन पहनते हैं। इन आभूषणों की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए है।
यह मंदिर ग्वालियर में फूलबाग में स्थित है।

Advertisment

200 जवान और अफसरों का पहरा

सबसे खास बात यह है कि जब तक भगवान राधा-कृष्ण इन्हें धारण करते हैं, तब तक इनकी सुरक्षा में 200 से ज्यादा जवान और अफसर पहरा देते हैं।

50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से पुलिस 24 घंटे तक पल-पल की निगरानी रखती है।

इन बेशकीमती गहनों को साल भर बैंक के लॉकर में रखा जाता है और जन्माष्टमी की सुबह कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच ही निकाले जाते हैं।

Advertisment

इसके बाद गहनों और उनमें जड़े रत्नों की गणना करने के बाद भगवान राधा-कृष्ण को यह पहनाए जाते हैं।

माधवराज सिंधिया प्रथम ने कराई थी मंदिर की स्थापना

गोपाल मंदिर की स्थापना सन 1921 में ग्वालियर रियासत के तत्कालीन शासक माधवराव सिंधिया प्रथम ने की थी।

उन्होंने ही राधा-कृष्ण की पूजा के लिए चांदी के बर्तन और पहनाने के लिए रत्न जड़ित सोने के आभूषण बनवाए थे।

Advertisment

इनमें भगवान के पन्ना जड़ित सात लड़ी का हार जिसमें 55 सिर्फ पन्ना ही जड़े हैं। भगवान की सोने की बांसुरी पर हीरे और माणिक लगे हैं।

publive-image

जन्माष्टमी पर लगता भक्तों का तांता

सोने की नथ, जंजीर और चांदी के पूजा के बर्तन हैं। हर साल जन्माष्टमी पर इन जेवरातों से राधा-कृष्ण का शृंगार किया जाता है।

इस स्वरूप को देखने के लिए भक्त सालभर का इंतजार करते हैं।

यही वजह है कि भक्तों का दर्शन के लिए तांता लगा रहता है। इनमें देशी-विदेशी सभी भक्त शामिल रहते हैं।

Advertisment

निगम प्रशासन रखता है गहनों की निगरानी

गोपाल मंदिर में राधा-कृष्ण पर चढ़ाए जाने वाले बेशकीमती और एंटीक गहनों का रख-रखाव और उनको बैंक से निकालने का काम ग्वालियर नगर निगम प्रशासन के जिम्मे रहता है।

गोपाल मंदिर में विराजमान राधाकृष्ण के विशेष श्रृंगार के बेशकीमती गहनों को सेन्ट्रल बैंक के लॉकर में रखा जाता है। नगर निगम ग्वालियर के पास इनको निकालने और रखने का अधिकार है।

publive-image

कड़ी सुरक्षा में बैंक से निकाले जाते हैं गहने

हर साल जन्माष्टमी से पहले एक समिति बनाई जाती है, जो जन्माष्टमी की सुबह गहनों को बैंक लॉकर से निकालकर राधा-कृष्ण का शृंगार करवाती है।

रात भर मंदिर भक्तों के लिए खुला रहता है।

अगले दिन सुबह गहने बक्से में रखकर वापस बैंक लॉकर में रखवा दिए दिया जाता है।

यह सारा काम पुलिस की विशेष सुरक्षा में रहता है।

गहनों के बैंक से निकालते समय 50 पुलिस जवान व अफसर ट्रिपल लेयर सिक्युरिटी देते हैं।

राधा-कृष्ण की शोभा बढ़ा रहे हैं गहने

देश की आजादी से पहले तक भगवान इन जेवरातों को हमेशा धारण किए रहते थे, लेकिन आजादी के बाद से जेवरात बैंक के लॉकर में रखवा दिए गए।

इसके बाद 2007 में नगर निगम की देखरेख में आए और तब से लेकर हर बार जन्माष्टमी पर इन्हें लॉकर से निकाला जाने लगा।

तभी से लगातार हर जन्माष्टमी पर इन गहनों से भगवान राधा-कृष्ण सजाए जाते हैं।

[caption id="attachment_878345" align="alignnone" width="895"]publive-image राधारानी का सात लड़ी का हार: इस हार में 55 पन्ना, 30 से ज्यादा हीरे, 62 शुद्ध एंटीक मोती और माणिक जड़े हैं। चित्र में दिख रही मोतियों की माला में 150 साल से ज्यादा पुराने मोती सोने के तार में पिरोए गए हैं।[/caption]

थ्री लेयर सुरक्षा में रहते हैं भगवान, 200 जवान तैनात

ग्वालियर के फूलबाग में यह गोपाल मंदिर है। जन्माष्टमी पर यहां करोड़ों के गहने पहने सजे भगवान की सुरक्षा में 200 से ज्यादा जवान तैनात किए जाते हैं।

मंदिर की चारों तरफ से किलेबंदी की जाती है। हर दरवाजे पर मेटल डिटेक्टर गेट लगाए जाते हैं।

जिससे किसी भी तरह की कोई कमी न रहे। मंदिर के आसपास तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहती है।

50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे

जन्माष्टमी को लेकर यहां आधा सैकड़ा से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए गए हैं।

जिनसे सभी मार्ग से लेकर मंदिर तक कड़ी नजर रखी जाएगी।

मंदिर में सामान्य रूप से भी कई CCTV कैमरे लगे हैं जो हमेशा मंदिर की निगरानी के लिए रहते हैं।

आज जन्माष्टमी पर निगरानी के लिए 50 से ज्यादा CCTV कैमरे अलग से लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  Janmashtami 2025: कृष्ण जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें ये 10 दिल छू लेने वाली शुभकामनाएं, हर संदेश में है प्रेम और भक्ति

एक लाख से ज्यादा भक्त करते हैं दर्शन

गोपाल मंदिर के पंडित प्रदीप सरवटे ने बताया कि जन्माष्टमी पर बेशकीमती गहनों से भगवान राधा-कृष्ण का श्रृंगार किया गया है।

सुबह गहने पहनाए जाने के साथ ही आरती की गई और भक्तों के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए।

रात को भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जन्माष्टमी पर एक लाख से ज्यादा लोग मंदिर में दर्शन करते हैं।

Latest Updates: देशभर में मनेगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, हलधर महोत्सव में जाएंगे CM मोहन, CM योगी मथुरा को देंगे सौगात

Shri Krishna Janmashtami Haldhar Festival CM Mohan Yadav CM Yogi Adityanath Mathura 16 august hindi news

16 अगस्त 2025 को पूरे देश में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। मंदिरों में सुंदर सजावट, भजन-कीर्तन और रास-लीला के कार्यक्रम आयोजित होंगे। भक्तजन व्रत रखकर रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाएंगे। मथुरा और वृंदावन में खास कार्यक्रम और झांकियां सजाई जाएंगी। दही-हांडी प्रतियोगिताएं भी कई जगह आकर्षण का केंद्र रहेंगी। श्रद्धालु अपने घरों और मंदिरों में बाल गोपाल की पूजा-अर्चना करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Janmashtami Radha Krishna's jewelry Gwalior Gopal Mandir Janmashtami antique jewelry Radha Krishna 100 crore jewels Gwalior temple Janmashtami celebration Gwalior Gwalior temple security Phoolbagh Gopal Mandir treasures
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें