Advertisment

Gwalior Girl Death: शराब के नशे में धुत कार सवार युवकों ने बच्ची को कुचला, मासूम की हुई दर्दनाक मौत

शिंदे की छावनी Gwalior Girl Death  इलाके में निर्धन नगर में अपने चाचा के साथ घर के बाहर खेल रही 3 साल की मासूम काजल को सफेद रंग की स्विफ्ट कार ने बुरी तरह रौंद दिया कार में कुछ युवक सवार थे जिन्होंने शराब का नशा किया हुआ था।

author-image
Bansal News
Gwalior Girl Death: शराब के नशे में धुत कार सवार युवकों ने बच्ची को कुचला, मासूम की हुई दर्दनाक मौत

ग्वालियर। शिंदे की छावनी Gwalior Girl Death  इलाके में निर्धन नगर में अपने चाचा के साथ घर के बाहर खेल रही 3 साल की मासूम काजल को सफेद रंग की स्विफ्ट कार ने बुरी तरह रौंद दिया कार में कुछ युवक सवार थे जिन्होंने शराब का नशा किया हुआ था।

Advertisment

Gwalior Girl Death

बताया जा रहा है कि युवक नजदीक बने एक होटल पर शराब पीने के लिए पहुंचे थे, लेकिन तभी उनकी तेज रफ्तार कार ने मासूम को कुचल दिया। बच्ची के परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

महिलाएं भी गुस्से में आ गई
घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने और स्थानीय लोगों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की। घटना से महिलाएं भी गुस्से में आ गई। उन्होंने भी लाठी-डंडों से कार में जमकर तोड़फोड़ की मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को समझाइश दी तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ।

अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए
फ़िलहाल कार के मालिक की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन आरोपी गण हादसे को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है लेकिन घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सभी मासूम काजल की मौत से गमगीन हो गए।

Advertisment
News car girl 3-year-old badly crushed Garib Nagar of Gwalior Gwalior Girl Death Gwalior Girl Death update painful death playing Shinde Cantonment area Swift car. Gwalior girl's death news youth crushed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें