Gwalior Gangrape News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर जिले में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां घर से दूध लेने के लिए निकली लड़की को गांव के ही रहने वाले लोगों ने हवस का शिकार बना लिया। खबरों के मुताबिक, आरोपियों में पीड़िता का एक रिश्तेदार भी शामिल है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है।
Madhya Pradesh: A minor girl was allegedly gangraped in Girwai area of Gwalior.
Police said, "One of the accused is a relative of the victim. We have registered a case. Investigation is underway." (13.1) pic.twitter.com/w0Iu64oqGN
— ANI (@ANI) January 13, 2021
जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र में किशोरी घर से दूध लेने निकली थी, तभी गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। किशोरी के परिजनों का आरोप है, तीनों आरोपी लड़की को मैरिज गार्डन में ले गए, जहां उसके साथ गलत काम किया। आरोपियों की उम्र 40 साल के आसपास बताई जा रही है। किशोरी के गांव के ही रहने वाले हैं, इनमें से एक पीड़िता का रिश्तेदार भी है।
घटना के बाद किशोरी के परिजन गिरवाई थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत मिलने के बाद से पुलिस सक्रिय है। किशोरी का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। फिलहाल आगे की जांच भी जारी है।