Advertisment

Gwalior Blast News: अपार्टमेंट से आधी रात आने लगी धमाके की आवाज, दो लिफ्ट टूटी, दीवारें-दरवाजे उखड़े

Gwalior Galaxy Plaza explosion; ग्वालियर के गोला मंदिर थाना क्षेत्र में स्थित गैलेक्सी प्लाजा के एक फ्लैट में मंगलवार रात करीब 2 बजे बड़ा धमाका हुआ। इस धमाके का असर इमारत की सात मंजिलों तक देखा गया।

author-image
Kushagra valuskar
Gwalior Blast News: अपार्टमेंट से आधी रात आने लगी धमाके की आवाज, दो लिफ्ट टूटी, दीवारें-दरवाजे उखड़े
हाइलाइट्स
  • ग्वालियर में मंगलवार देर रात जोरदार धमाका।
  • धमाके की आवाज सुन हिल गए लोग।
  • दरवाजों से लेकर खिड़कियां तक टूटीं।
Advertisment

Gwalior Blast News: ग्वालियर के भिंड रोड स्थित लेगेसी अपार्टमेंट में देर रात एक भीषण धमाका हुआ। यह घटना अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर L-7 में करीब दो बजे हुई। धमाके की वजह से फ्लैट की दीवार गिर गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

धमाके से बिल्डिंग को भारी नुकसान

धमाका इतना तेज था कि पूरी बिल्डिंग में दरारें आ गईं। बिल्डिंग की दो लिफ्ट भी टूटकर नीचे गिर गईं। फ्लैट की मालकिन रंजना जाट और एक अन्य व्यक्ति अनिल धमाके के वक्त फ्लैट में मौजूद थे। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं।

फ्लैट में रहने वाली दो लड़कियां एक दिन पहले ही गई थीं

लेगेसी अपार्टमेंट में रहने वाले महेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि इस फ्लैट में दो लड़कियां रहती थीं, जो धमाके से एक दिन पहले ही फ्लैट खाली करके चली गई थीं। उन्होंने बताया कि ये लड़कियां बिल्डिंग में रहने वालों से ज्यादा बातचीत नहीं करती थीं।

Advertisment

मौके पर मचा कोहराम

बिल्डिंग में रहने वाली ज्योति सिंह ने बताया कि वे सो रहे थे कि अचानक धमाके की तेज आवाज से उनकी नींद खुल गई। जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां विस्फोटक की गंध आ रही थी। उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति आग से झुलसा हुआ नीचे जा रहा था। उसके कपड़े और बाल जले हुए थे।

पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल, पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमाका किन कारणों से हुआ। रंजना और उनके पति के नाम पर इसी बिल्डिंग में 7वें फ्लोर पर एक और फ्लैट है, जहां वे रहते हैं।

यह भी पढ़ें-

मोहन यादव की कैबिनेट बैठक, किसानों के सीमांकन-बटांकन को किया जाएगा डिजिटल, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

Advertisment

एमपी में सरकारी कर्मचारियों का अनोखा विरोध-प्रदर्शन, अपनी लंबित मांगों को लेकर किया सुंदरकांड का पाठ

Gwalior News Gwalior Galaxy Plaza explosion Flat explosion in Gwalior Gola Mandir police station incident Galaxy Plaza flat blast news Injured in Gwalior flat blast Galaxy Plaza Gwalior accident Gwalior Blast News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें