Advertisment

ग्वालियर में पूर्व सरपंच की दबंगई: आंतरी में तीन लोगों के साथ मिलकर किसान पर किया हमला, पीड़ित ने भागकर बचाई जान

Gwalior Farmer attack: ग्वालियर में पूर्व सरपंच ने तीन लोगों के साथ मिलकर किसान पर किया हमला, पीड़ित ने भागकर बचाई जान

author-image
BP Shrivastava
Gwalior Farmer attack

Gwalior Farmer attack: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में क्राइम का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन वारदातें हो रही हैं। लोगों को सरेआम धमकाया जा रहा है। बदमाशों में पुलिस का कोई डर नहीं है। इसी बीच आंतरी से खबर आई है कि एक किसान को पूर्व सरपंच और उसके साथियों ने जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह किसान ने भागकर जान बचाई और आंतरी पुलिस से सुरक्षा की मांग की।

Advertisment

खेत में पानी भरने से रोका तो किया हमला

[caption id="attachment_713295" align="alignnone" width="608"]publive-image किसान लखन सिंह आंतरी थाने में की गई एफआईआर को दिखाता हुआ।[/caption]

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के ग्राम खेड़ी डवरिया में किसान लखन सिंह के लूसन के खेत में दबंग जबरन पानी भर रहे थे। इस पर जब किसान ने दबंगों को रोका तो पूर्व सरपंच अमर सिंह, कमल सिंह, लोकेन्द्र सिंह, इन्द्र सिंह ने गालियां देते हुए लखन सिंह को लाठियों से मारने के किए दौंड़े, किसी तरह किसान लखन ने भागकर जान बचाई और थाने पहुंचा।

हमले से किसान और उसका परिवार दहशत में

फरियादी लखन ने शिकायत में बताया कि दबंग उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। दबंगों के पास लाइसेंसी हथियार भी है। मुझ पर कभी भी हमला कर सकते हैं। इसके लेकर किसान लखन और उसका परिवार दहशत में है। किसान ने हमला करने वालों के हथियार जब्त करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की पुलिस से गुहार लगाई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय के सामने युवक का हंगामा: खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला पर लगाया ये आरोप

हमलावरों पर महिला से छेड़छाड़ का केस

किसान लखन ने बताया कि उस पर हमला करने वाले लोग आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। उनके खिलाफ पहले से ही गांव की एक महिला से अभद्रता और मारपीट का केस आंतरी थाने में चल रहा है। फिलहाल, किसान लखन की शिकायत पर आंतरी पुलिस ने बीएनएस की धाराओं 296, 351(2), 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्री के भाई की तबीयत बिगड़ी: हैदराबाद ले जा रही एयर एम्बुलेंस की भोपाल में इमरजेंसी लेडिंग, चिरायु में भर्ती

Advertisment
former sarpanch Gwalior Farmer attack Antari Thana
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें