/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/badi-1-1.jpg)
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Gwalior police miscreants encounter) हो गई। इस दौरान कुख्यात बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस बल को आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े। लगभग तीन थानों के पुलिस बल ने मोर्चा संभाला। बदमाशों के साथ मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।
पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा
पुलिस ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि, बदमाश झांसी से लूट करके भागे हैं। पूछताछ में बदमाशों द्वारा बड़े खुलासे की आशंका जताई जा रही है।
जमुना लॉज में छिपे थे बदमाश
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि, जमुना लॉज में उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक कुख्यात बदमाश छिपे हुए हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम ने जमुना लॉज पर छापा मारा। इसी दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। यह मुठभेड़ कोतवाली थाना क्षेत्र के दाना ओली में हुई। झांसी और ग्वालियर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी भी मौके पर पहुंचे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें