/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Gwalior-REEL-Viral-Video.webp)
हाइलाइट्स
दूल्हा-दुल्हन का रील्स बनाते फोटो वायरल
बीच सड़क पर कार के ऊपर तमासा
ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां
Gwalior REEL Viral Video: कुछ लोगों पर रील्स बनाने का नशा इस कदर सवाल है कि वे नियम-कानूनों की भी परवाह नहीं रहे हैं। अब देखिए ना... बीच सड़क पर कार पर सवार दूल्हा तलवार लहरा रहा है और कार के बोनट पर बैठकर दुल्हन डांस कर रही है। यह मामला ग्वालियर से जुड़ा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दुल्हन ने बोनट पर बैठकर किया डांस
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के बोनट पर दुल्हन बैठी हुई दिखाई दे रही है, जबकि दूल्हा के रुफ पर खड़े होकर तलवार लहराता नजर आ रहा है। रील्स के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन ने ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। वीडियो तानसेन ओवरब्रिज की बताई जा रही है।
वीडियो वायरल
ट्रैफिक रूल्स को ठेंगा दिखाकर बनाया गया रील्स अब खूब वायरल हो रहा है। इधर, पुलिस वायरल वीडियो को लेकर हरकत में आ गई है और नंबर प्लेट के आधार पर जांच में जुट गई है। यातायात नियमों के उल्लंघन और सार्वजनिक स्थान पर अशांति फैलाने के आरोप में केस दर्ज करने की तैयारी चल रही है।
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु के मयिलाडुतुरै में स्टेज पर मंत्री जी का चल रहा था भाषण, तभी हो गया ये कांड, वीडिया वायरल
सोशल मीडिया की लत या लापरवाही ?
यह घटना फिर एक बार सवाल उठाती है कि क्या लाइक्स और व्यूज की चाहत में लोग सामाजिक जिम्मेदारी और कानून का पालन भूलते जा रहे हैं? पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकतों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई ऐसा कदम उठाने से पहले सौ बार सोचे।
Gwalior News: ग्वालियर में नरेंद्र शिवाजी पटेल के एक्शन पर उमंग सिंघार का हमला, बोले- क्या यही है जनसेवा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Ministers-Controversy-2.webp)
Gwalior News: मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने ग्वालियर के क्वालिटी रेस्टोरेंट में खाने की टेबल न मिलने पर संचालक से नाराजगी जताई। इसके अलावा, उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग के अफसरों को बुलाकर तुरंत खाने के सैंपल लेने के लिए कहा। इस घटना पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मंत्री पर तीखा हमला किया है। वहीं मंत्री पटेल ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें