Advertisment

Gwalior Drunk ASI Viral Video: नशेड़ी ASI की निंदनीय हरकत, जहां रखा था पीने का पानी, वहां किया घिनौना काम, वीडियो वायरल

Gwalior Drunk ASI Viral Video: ग्वालियर से एक शराबी पुलिसकर्मी की शर्मनाक हरकत सामने आई है। नशे में धुत एएसआई महेंद्र सिंह बंजारा ने डस्टबिन को शौचालय समझकर उसमें पेशाब कर दिया।

author-image
Kushagra valuskar
Gwalior Drunk ASI Viral Video: नशेड़ी ASI की निंदनीय हरकत, जहां रखा था पीने का पानी, वहां किया घिनौना काम, वीडियो वायरल

Gwalior Drunk ASI Viral Video: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक शराबी पुलिसकर्मी की शर्मनाक हरकत सामने आई है। नशे में धुत एएसआई महेंद्र सिंह बंजारा ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर टीसी ऑफिस में रखे डस्टबिन को शौचालय समझकर उसमें पेशाब कर दिया। इस दौरान वहां पीने का पानी भी रखा हुआ था। एएसआई के इस शर्मनाक कार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

Advertisment

वायरल वीडियो में दिखा एएसआई का नशे में बुरा हाल

वायरल वीडियो में एएसआई महेंद्र सिंह बंजारा नशे की हालत में डस्टबिन में पेशाब करता दिखाई दे रहा है। वीडियो में वह इतना नशे में धुत है कि ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा और दीवार का सहारा लेकर खुद को संभालने की कोशिश कर रहा है।

publive-image

शिकायत के बाद एएसआई हुआ निलंबित

इस घटना की जानकारी मिलते ही झांसी मंडल के सीनियर डीसीएम अमन वर्मा ने ग्वालियर एसएसपी और आईजी से शिकायत की। साथ ही वायरल वीडियो भी भेजा। इसके बाद एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि एएसआई को निलंबित करने के साथ ही मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है।

एएसआई रिटायरमेंट के करीब, 4 महीने पहले हुआ था तबादला

एएसआई महेंद्र सिंह बंजारा 4 महीने पहले गुना में तैनात थे और करीब 5 महीने बाद उनका रिटायरमेंट होना है। वर्तमान में वह ग्वालियर में पुलिस लाइन में तैनात हैं। टीसी ऑफिस में गुरुवार को करीब रात 9 बजे एएसआई ने पेशाब किया था, जिसकी शिकायत टीसी कर्मचारी ने जीआरपी और आरपीएफ को दी। हालांकि, शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। बार-बार कहने के बाद भी जीआरपी अमला मौके पर नहीं पहुंचा।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1893133822767833347

शराब के लिए पैसे न देने पर मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

इसी बीच, एक अन्य घटना में शराब पीने के लिए पैसे न देने पर एक युवक के साथ मारपीट की गई। घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र की है। शिकायतकर्ता अनिल यादव ने बताया कि कबीर कॉलोनी निवासी सुनील जाटव ने उनसे शराब पीने के लिए पैसे मांगे।

जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपी ने गाली-गलौज और मारपीट की। थाना इंचार्ज केके पाराशर ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

publive-image

ट्रक की टक्कर से पिता की मौत, बच्चा घायल

एक अन्य दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शीतला माता रोड पर एक ट्रक की टक्कर से एक पिता की मौत हो गई, जबकि उसका 10 साल का बच्चा घायल हो गया। घटना शाम करीब 7:30 बजे की है। मृतक मेवाराम बघेल खेरिया कछवा, पनिहार निवासी थे।

Advertisment

वह अपने बच्चे के साथ बाइक पर सवार होकर शीतला माता रोड की ओर जा रहे थे। सड़क पार करते समय एक केंटर से टक्कर हो गई, जिससे मेवाराम की मौके पर ही मौत हो गई। उनके बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केंटर चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन को जब्त कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें-

महाशिवरात्रि से पहले बदले सोना-चांदी के दाम, इंदौर में इस दाम में बिक रहा गोल्ड, चेक करें रेट

जोधपुर के उम्मेद भवन में सात फेरे लेंगे शिवराज के बेटे कार्तिकेय, कहलाता है दूसरा ताजमहल

Advertisment
MP news Gwalior News Gwalior drunk asi drunk asi viral video Gwalior drunk asi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें