Advertisment

ग्वालियर डबल मर्डर फॉलोअप: पुराना नौकर ही निकला मां-बेटी का कातिल, 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, CCTV में दिखा ये.

Gwalior Murder News: ग्वालियर में मां-बेटी के डबल मर्डर केस में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज में

author-image
Aman jain
Gwalior Murder News

Gwalior Murder News

Gwalior Murder News: ग्वालियर डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा सामने आया है। आपको बता दें कि पुलिस ने नौकर सहित पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। जानकारी मिली है कि मल्टी में नौकर और उसके दो साथी घुसे थे। CCTV  की मदद से पुलिस से कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस पकड़े गए महिला के पुराने नौकर का नाम इरफान बताया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि पैसों को लेकर इरफान से रीना का हुआ था विवाद हुआ था, जिसका बदला लेने के लिए इरफान ने घटना को अंजाम दिया है।

Advertisment

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को तीन अहम सवालों का सामना करना पड़ा—हत्या कब हुई, क्यों हुई, और किसने की? घर में फैले सामान से शुरुआती जांच में यह साफ हो गया था कि हत्या लूट के इरादे से की गई है। अब तक की जांच में पता चला है कि हत्या सोमवार रात 9.20 बजे से 10.30 बजे के बीच हुई।

publive-image

दरअसल, रीना भल्ला के घर पर दो हाउस मेड रात में काम करने आती हैं। एक सफाई और रोटी बनाने का काम करती है, जबकि दूसरी सब्जी बनाती है। इनमें से एक हाउस मेड ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार रात 9.20 बजे रोटियां बनाकर घर से गई थी। आपको बता दें कि पुलिस ने तीन संदिग्‍धों को हिरासत में ले लिया है।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो संदिग्ध युवक

पुलिस जब मंगलवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची, तो जार में सभी रोटियां रखी हुई थीं, जिसका मतलब था कि मां-बेटी ने खाना नहीं खाया था। घर में किसी बर्तन में सब्जी भी नहीं मिली, जिससे यह संकेत मिलता है कि या तो सब्जी बनाने वाली हाउस मेड आई ही नहीं थी, या जब वह आई, तब दरवाजा अंदर से बंद था।

Advertisment

publive-image

सीसीटीवी फुटेज में रात 10:02 बजे दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए और पुलिस अब इन्हीं सुरागों के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है। मृतक इंदु पुरी और उनकी बेटी रीना भल्ला ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित अल्कापुरी में गार्डन होम्स सिटी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 322 में रहती थीं।

रीना सोसाइटी के बाहर ग्रोसरी शॉप चलाती थीं। दोनों के शव मंगलवार सुबह फ्लैट में मिले थे और पुलिस इस मामले को लेकर कई दिशा में जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- इंदौर में रिटायर्ड हाईकोर्ट जज बने शिकार: गूगल पर सर्च किया रिफंड के लिए स्विगी का नंबर, हो गई 99 हजार की ठगी

Advertisment

पुलिस ने दी जानकारी

अब तक की जांच से पुलिस का मानना है कि हत्या करने वाले लोग घर के बारे में अच्छी जानकारी रखते थे। बदमाशों ने घर में दाखिल होने के लिए कोई जोर जबरदस्ती नहीं की, जिससे यह संकेत मिलता है कि वे आसानी से अंदर प्रवेश कर गए। घर में घुसते ही उन्होंने तुरंत मां-बेटी पर हमला कर दिया होगा।

दोनों महिलाओं की हत्या के बाद बदमाशों ने बेडरूम और उसके पास के रूम में कुछ सामान की छानबीन की। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से, उन्होंने पूरे घर में बाकी सामान को हाथ तक नहीं लगाया, जिससे यह लग रहा है कि उनकी दिलचस्पी सिर्फ कुछ खास चीजों में थी।

publive-image

पुलिस कर रही जांच

पुलिस को आशंका है कि हमलावरों की संख्या 3 या उससे अधिक हो सकती है। हत्या के बाद से ही पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि हमलावर कितने थे। मंगलवार रात मिले सीसीटीवी फुटेज में 30 सेकंड की अवधि के दौरान दो युवक फ्लैट के अंदर जाते हुए दिखाई दिए।

Advertisment

पुलिस इन्हीं फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और मान रही है कि एक अन्य व्यक्ति निगरानी कर रहा हो सकता है या पहले से ही घर के अंदर मौजूद था। रीना ने अपनी बुजुर्ग मां की देखभाल के लिए घर में एक सिंगल सीसीटीवी कैमरा लगवाया था, क्योंकि उनकी मां उम्र अधिक होने की वजह से अक्सर घर में चलते समय गिर जाया करती थीं।

इस कैमरे का एक्सेस रीना के मोबाइल पर था, जिससे वे अपनी मां का ध्यान रखती थीं। घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने पाया कि कैमरा बंद था। इससे पुलिस को शक है कि हमलावरों को इस कैमरे के बारे में भी पहले से जानकारी थी, और उन्होंने इसे जानबूझकर बंद किया होगा।

यह भी पढ़ें- खाने में थूक मिलाया तो होगी जेल: यूपी की योगी सरकार बना रही नया कानून, होगी 10 साल की सजा

MP big news MP news Gwalior News Gwalior double murder follow up mp murdur news CCTV footage mp news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें