Gwalior Dog Bite Case: ग्वालियर में डॉग बाइट की अब तक की सबसे भयानक घटना सामने आई है। जहां 7 साल के मासूम पर कुत्तों ने हमला कर बुरी तरह नोंच दिया। कुत्तों के झुंड ने बच्चे को घेर लिया और गिरते ही उसके सिर और चेहरे समेत 18 जगह काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। लहूलुहान हालत में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने कई घंटे ऑपरेशन कर 18 घावों पर 107 टांके लगाए। बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर है, और डॉक्टर उसे आईसीयू में निगरानी में रख रहे हैं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1883563831827546415
4 से 5 अवारा कुत्ते झपटे
यह घटना सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित शारदा बालग्राम आश्रम परिसर की है, जहां पन्ना जिले से पढ़ाई के लिए आए 7 साल के मासूम रविकांत पर 4-5 आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्चे को इस कदर नोच डाला कि उसके सिर की चमड़ी और बाल तक उखड़ गए। सिर से लेकर पैर तक कुत्तों ने उसे बुरी तरह घायल कर दिया। बच्चा जोर-जोर से चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन समय पर मदद नहीं पहुंच पाई।
बच्चे की हालत गंभीर
थोड़ी देर बाद आश्रम के कर्मचारियों ने बच्चे की चीखें सुनीं और तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद तुरंत बच्चे को जयारोग सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसका इलाज शुरू किया गया। मेडिकल कॉलेज के डीन आरकेएस धाकड़ ने बताया कि करीब 2 घंटे से अधिक समय तक चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को बचा लिया है। हालांकि, उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।