Advertisment

डॉग बाइट का अब तक का सबसे वीभत्स केस: कुत्तों ने मासूम को 18 जगह काटा, डॉक्टरों ने लगाए 107 टांके

Gwalior Dog Bite Case: डॉग बाइट का अब तक का सबसे वीभत्स केस: कुत्तों ने मासूम को 18 जगह काटा, डॉक्टरों ने लगाए 107 टांके

author-image
Rohit Sahu
डॉग बाइट का अब तक का सबसे वीभत्स केस: कुत्तों ने मासूम को 18 जगह काटा, डॉक्टरों ने लगाए 107 टांके

Gwalior Dog Bite Case: ग्वालियर में डॉग बाइट की अब तक की सबसे भयानक घटना सामने आई है। जहां 7 साल के मासूम पर कुत्तों ने हमला कर बुरी तरह नोंच दिया। कुत्तों के झुंड ने बच्चे को घेर लिया और गिरते ही उसके सिर और चेहरे समेत 18 जगह काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। लहूलुहान हालत में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने कई घंटे ऑपरेशन कर 18 घावों पर 107 टांके लगाए। बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर है, और डॉक्टर उसे आईसीयू में निगरानी में रख रहे हैं।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1883563831827546415

4 से 5 अवारा कुत्ते झपटे

यह घटना सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित शारदा बालग्राम आश्रम परिसर की है, जहां पन्ना जिले से पढ़ाई के लिए आए 7 साल के मासूम रविकांत पर 4-5 आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्चे को इस कदर नोच डाला कि उसके सिर की चमड़ी और बाल तक उखड़ गए। सिर से लेकर पैर तक कुत्तों ने उसे बुरी तरह घायल कर दिया। बच्चा जोर-जोर से चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन समय पर मदद नहीं पहुंच पाई।

बच्चे की हालत गंभीर

थोड़ी देर बाद आश्रम के कर्मचारियों ने बच्चे की चीखें सुनीं और तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद तुरंत बच्चे को जयारोग सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसका इलाज शुरू किया गया। मेडिकल कॉलेज के डीन आरकेएस धाकड़ ने बताया कि करीब 2 घंटे से अधिक समय तक चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को बचा लिया है। हालांकि, उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: महु में 27 को कांग्रेस की जय भीम जय संविधान रैली: 1 दिन पहले पहुंचे CM मोहन यादव, कहा-कुछ लोग महु को पर्यटन स्थल समझ रहे

अब तक का भीषण केस

गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ ने कहा कि यह शहर में अब तक की सबसे भयावह डॉग बाइट की घटना है, जिसमें 7 साल के मासूम पर कुत्तों ने गंभीर हमला किया। फिलहाल बच्चे की स्थिति स्थिर है। शारदा बालग्राम के संजय करकरे ने बताया कि आश्रम के पीछे अक्सर लोग मरे हुए जानवर फेंक देते हैं, जिन्हें कुत्ते खा लेते हैं। ये आवारा कुत्ते आश्रम के भीतर भी घुस आते हैं। इस समस्या को लेकर नगर निगम अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

यह भी पढ़ें: खंडवा में फूड पॉइजनिंग से 40 बच्चे बीमार: गणतंत्र दिवस पर स्कूल में खाया था खीर-पुड़ी और हलवा, अस्पताल में लगी लाइन

attack Gwalior Got dog bite GWALIOR STREET DOG ATTACK GWALIOR DOG BITE GWALIOR 107 STITCHES IN DOG BITE GWALIOR DOG ATTACK 7 YEAR OLD CHILD GWALIOR DOG ATTACKED ON CHILD GWALIOR DOG BITE STREET DOG ATTACKED ON 7 YEAR OLD CHILD 7 year old child Bitten
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें