Gwalior Dog Bite Case: ग्वालियर में डॉग बाइट की अब तक की सबसे भयानक घटना सामने आई है। जहां 7 साल के मासूम पर कुत्तों ने हमला कर बुरी तरह नोंच दिया। कुत्तों के झुंड ने बच्चे को घेर लिया और गिरते ही उसके सिर और चेहरे समेत 18 जगह काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। लहूलुहान हालत में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने कई घंटे ऑपरेशन कर 18 घावों पर 107 टांके लगाए। बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर है, और डॉक्टर उसे आईसीयू में निगरानी में रख रहे हैं।
107 टांके, 18 घाव…! 7 साल के बच्चे का कुत्ते ने किया बुरा हाल, डॉक्टरों ने बचाई जान। Gwalior News #Gwalior #dog #mpnews #doctor pic.twitter.com/P8EbXAVqen
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 26, 2025