/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Gwalior-Diwali-Night-Suicide.webp)
Gwalior Diwali Night Suicide
हाइलाइट्स
दिवाली की रात श्मशान में फांसी
पिता लौटा तो बेटा लटका मिला
नाबालिग की मौत की वजह संदिग्ध
Diwali Night Suicide Case: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में दिवाली की रात करीब 12 बजे नाबालिग बेटे ने मुक्तिधाम में फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। पिता-पुत्र श्मशान में पूजा करने पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ सामग्री लेने के लिए पिता घर गए और लौटे तो बेटा पूजा स्थल पर नहीं मिला। तलाश के बाद बेटा मुक्तिधाम के एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला।
जानकारी के मुताबिक, दिवाली की रात घर में लक्ष्मी पूजन के बाद एक परिवार पास ही मुक्तिधाम में देवताओं की पूजा करने और दीप रखने के लिए गया था। पिता-पुत्र श्मशान घाट पहुंचे तो बीच पूजा में से पिता अचानक से उठकर कुछ सामग्री लेने घर चला गया। कुछ देर बाद जब पिता लौटकर श्मशान पहुंचा तो पूजा स्थल पर बेटा दिखाई नहीं दिया। इधर उधर देखा तो मुक्तिधाम के एक कमरे में उसका नाबालिग बेटा फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। पूरी घटना रात 12 बजे की बताई गई है।
घटना का पता लगते ही कंपू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया। फिलहाल पता नहीं चला है कि नाबालिग ने क्यों और किन परिस्थितियों में सुसाइड किया है। गुरुवार, 23 अक्टूबर को पुलिस ने परिवार के बयान दर्ज किए हैं।
[caption id="attachment_919420" align="alignnone" width="1047"]
कंपू थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया।[/caption]
पिता दोबारा से श्मशान पहुंचा तो... होश उड़ गए
शहर के आमखो स्थित टंकी रोड माता मंदिर के पास किशनलाल पथरोल का परिवार रहता है। दिवाली की रात घर में पूजा करने के बाद किशनलाल अपने 17 साल के बेटे को साथ लेकर पास में स्थित मुक्तिधाम में देवताओं की पूजा करने के लिए पहुंचा था। रात के ठीक 12 बजे थे। इसी बीच पिता को याद आया कि वह कुछ सामग्री घर पर भूल आया है। बेटे संतोष से यह बोलकर कि तुम यहीं बैठना, मैं सामग्री लेकर आता हूं। इसके बाद किशन घर चला गया और लौटा तो संतोष गायब था। चिंचित पिता ने उसे मुक्तिधाम खोजा तो वह एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। यह देख उसके होश उड़ गए। पिता ने बेटे को फंदे से नीचे उतारा और नब्ज टटोली तो कोई प्रतिक्रिया महसूस नहीं हुई। उसे पता चला की उसकी मौत हो चुकी है। इसके बाद किशन ने कंपू थाना पुलिसको सूचना की। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है।
एक ही सवाल- ऐसा क्यों किया ?
कंपू थाना पुलिस ने इस मामले में दिवाली के अगले दिन शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मर्ग कायम कर लिया था। पर पुलिस को यह समझ नहीं आ रहा था कि अच्छा भला लड़का उसने अचानक से यह कदम क्यों उठाया ? गुरुवार को पुलिस ने वापस मृतक नाबालिग के घर पहुंचकर बातचीत की है और पिता के बयान लिए।
पिता बोले- कुछ नहीं जानता
मृतक के पिता किशनलाल पथरोल ने पुलिस को बताया कि जब वह पूजन सामग्री लेने के लिए मुक्तिधाम से निकला था तो बेटा संतोष एक दम सामान्य था। बिलकुल भी ऐसा नहीं लगा कि वह कुछ इस तरह कदम उठा लेगा। सुबह से भी काफी खुश था। पिता ने बताया कि मेरे जाने के बाद वहां क्या हुआ कि बेटे ने तत्काल इतना बड़ा कदम उठा लिया इस पर वह कुछ नहीं जानता।
ये भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज के लिए मुस्लिम समाज ने की दुआ: स्वास्थ्य लाभ के लिए दरगाह पर चढ़ाई चादर, कुरआन की तिलावत की
पुलिस बोली- यह कदम क्यों उठाया ?
कंपू थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार का कहना है कि दीपावली की रात श्मशान घाट में एक नाबालिग ने फांसी लगाकर जान दी है। छात्र ने यह कदम क्यों उठाया यह पता लगाया जा रहा है।
ग्वालियर हाईकोर्ट ने शिक्षक की बर्खास्तगी रद्द की:कहा-सजा गंभीर अपराध की श्रेणी में नहीं, DEO को पुनर्विचार करने का आदेश
Gwalior Teacher Service Dismissal Case Update: ग्वालियर हाईकोर्ट की एकल पीठ ने एक प्राथमिक शिक्षक की सेवा से बर्खास्तगी के आदेश को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने इस दंड को अनुचित और अत्यधिक कठोर बताया। कोर्ट ने भिंड के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को शिक्षक को पुनः पदस्थ करने और मामले की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए दंड पर पुनर्विचार करने का निर्देश दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Gwalior-Teacher-Dismissal-Case.webp)
चैनल से जुड़ें