हाइलाइट्स
- ग्वालियर में उल्टा तिरंगा फहराने का वीडियो वायरल।
- स्वतंत्रता दिवस पर मंडी कार्यालय में तिरंगे का अपमान।
- मंडी बोर्ड का एक्शन, मंडी सचिव और प्रभारी सस्पेंड।
Independence Day Gwalior mandi national flag upside down case: स्वतंत्रता दिवस के जश्न के बीच मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक शर्मनाक घटना सामने आई। यहां दिनारपुर कृषि उपज मंडी कार्यालय में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज उल्टा था, जिससे अधिकारियों की संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल उठे हैं। तिरंगे के अपमान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो मंडी बोर्ड के प्रबंध निदेशक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के बाद व्यापारियों और लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
15 अगस्त पर फहराया उल्टा तिरंगा
दरअसल, शुक्रवार 15 अगस्त को ग्वालियर के गोला का मंदिर क्षेत्र में दिनारपुर कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहराया दिया गया। इसके बाद भी झंडे की दिशा ठीक की गई, यह चूक किसी उच्च अधिकारी की ध्यान में नहीं आई। यह घटना मंडी प्रभारी शशिलता दौहरे और सचिव महेंद्र सिंह मीणा की मौजूदगी में हुई।
गंभीर लापरवाही, मंडी प्रभारी और सचिव सस्पेंड
अब दिनारपुर कृषि उपज मंडी कार्यालय में उल्टा तिरंगा फहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में मंडी बोर्ड के एमडी पुरुषोत्तम कुमार ने तुरंत एक्शन लेते हुए गंभीर लापरवाही के आरोप में मंडी प्रभारी शशिलता दौहरे और सचिव महेंद्र सिंह मीणा को निलंबित कर दिया। मंडी बोर्ड के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर उल्टा तिरंगा फहराना सिर्फ एक भूल नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सम्मान का गंभीर उल्लंघन है।
ये खबर भी पढ़ें… MP Police Bharti: मध्यप्रदेश पुलिस में 3 साल में भरे जाएंगे 22 हजार 500 खाली पद, CM मोहन का ऐलान, भर्ती बोर्ड भी बनेगा
तिरंगे के अपमान पर लोगों में गुस्सा
इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों और जनता में राष्ट्रीय प्रतीक के अपमान के कारण नाराजगी देखने को मिल रही है। लोगों की नाराजगी और वीडियो के वायरल होने के बाद मामले में मंडी बोर्ड ने संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।