/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gwalior-dho-dr-manoj-kaurav-threat-extortion-case-2025-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- ग्वालियर के स्वास्थ्य अधिकारी और परिवार को धमकी।
- जान से मारने धमकी, बदमाश ने मांगी एक्सटॉर्शन मनी।
- अधिकारी की पत्नी के पास भेजे गए धमकी भरे मैसेज।
Gwalior DHO Dr. Manoj Kaurav Threat Case Extortion demand: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। जिले के स्वास्थ्य अधिकारी (DHO) डॉ. मनोज कौरव और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। बदमाश ₹15 लाख की फिरौती मांग रहे हैं और धमकी देने का सिलसिला अब तक नहीं रुका है। वॉट्सऐप पर धमकी मैसेज आ रहे हैं। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक आरोपी का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।
वॉट्सऐप पर मिली धमकी, मांगी 15 लाख की फिरौती
ग्वालियर के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कौरव की पत्नी सुनीता कौरव को अज्ञात बदमाश ने वॉट्सऐप पर मैसेज कर ₹15 लाख की एक्सटॉर्शन मनी (फिरौती) मांगी है। संदेश में साफ तौर पर लिखा गया- "अगर पैसे नहीं दिए, तो फ्लैट में घुसकर गोली मार दूंगा।" बता दें कि डॉक्टर के पास अब तक 50 से ज्यादा धमकी भरे मैसेज आ चुके हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gwalior-dho-dr-manoj-kaurav-threat-extortion-case-300x169.webp)
धमकी देने वाले ने भेजे बंदूक और कैश के फोटो
बदमाश ने सिर्फ मैसेज ही नहीं, बल्कि बंदूक और कैश की तस्वीरें भेजकर डराने की कोशिश की। उसने लिखा, “मुझे 15 लाख चाहिए, वरना तुम्हारा बुरा समय शुरू हो जाएगा। मजाक मत समझना, आज से मिशन तैयार हो जाएगा।”
पहले कॉल, फिर लगातार धमकी भरे मैसेज
बता दें कि गोला का मंदिर क्षेत्र निवासी डॉक्टर मनोज कौरव स्वास्थ्य अधिकारी हैं और पत्नी सुनीता कौरव पार्लर संचालक हैं। डॉक्टर मनोज की पत्नी सुनीता को 20 सितंबर की सुबह 11 बजे, पहला धमकी भरा कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि तुम्हें मारने के लिए 11 लाख की सुपारी दी गई है, लेकिन 15 लाख दो तो छोड़ देंगे। इसके बाद 10 से ज्यादा कॉल और 50+ धमकी भरे मैसेज भेजे गए।
पत्नी को भी बनाया टारगेट
धमकी देने वाला सिर्फ अधिकारी को नहीं, बल्कि उनकी पत्नी को भी लगातार निशाना बना रहा है। बुधवार को फिर से मैसेज आया — “चार दिन हो गए, पैसे कब दे रही हो? नहीं तो बाहर से लड़का बुलवा कर काम खत्म कर दूंगा।” अब मामले में स्वास्थ्य अधिकारी ने पत्नी के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की है।
भिंड से जुड़ा है मोबाइल नंबर
मामले में गोला का मंदिर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सीएसपी रोबिन जैन के अनुसार पुलिस जांच में सामने आया कि धमकी देने वाला नंबर भिंड जिले के दबोह गांव के एक युवक का है। टीम ने गांव में दबिश दी, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिला। उसके पिता ने अनभिज्ञता जताई। फिलहाल पुलिस तकनीकी जांच में जुटी है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें