Advertisment

पापा मैं दूसरे से प्यार करती हूं: बाप ने गोली मारकर की बेटी की हत्या, 18 जनवरी को थी बेटी की शादी

Gwalior Daughter Murder Case: ग्वालियर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी।

author-image
Rohit Sahu
पापा मैं दूसरे से प्यार करती हूं: बाप ने गोली मारकर की बेटी की हत्या, 18 जनवरी को थी बेटी की शादी

Gwalior Daughter Murder Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। बेटी तनु की शादी 18 जनवरी को तय थी, लेकिन वह किसी और से विवाह करना चाहती थी। पिता महेश गुर्जर और भतीजा राहुल ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। हत्या से पहले घर में विवाद हुआ, जिसके बाद पड़ोसियों ने गोली चलने की आवाज सुनी।

Advertisment
आरोपी पिता को नहीं कोई पछतावा

पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि भतीजा राहुल अब भी फरार है। यह घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में हुई। ग्वालियर के आदर्श नगर महाराजपुरा में मंगलवार रात करीब 8 बजे एक पिता ने अपनी 20 साल बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां आरोपी पिता पिस्टल लहराता हुआ मिला। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया।

बेटी ने कहा था किसी और से प्यार करती हूं

महेश सिंह का स्वभाव काफी गुस्सैल था, और बेटी का शादी से इनकार करना उसे नागवार गुजरा। घटनास्थल पर यह चर्चा थी कि तनु अपनी मर्जी से यह शादी नहीं करना चाहती थी, और उसकी बिना सहमति के शादी तय की गई थी। दो दिन पहले तनु ने एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें उसने कहा था कि उसकी शादी जबरदस्ती कराई जा रही है। महेश ने पहले भी कई बार तनु को समझाने की कोशिश की थी। मंगलवार रात जब वह घर पहुंचा, तो दोनों के बीच बहस हो गई, और गुस्से में उसने यह खतरनाक कदम उठा लिया।

यह भी पढ़ें: MP में खनिज विभाग में ट्रांसफर:16 खनिज अधिकारी और निरीक्षकों की तबादला सूची जारी

Advertisment

घटना की सूचना मिलने पर ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह और सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तनु की मर्जी के बिना उसकी शादी तय की गई थी। जब उसने शादी न करने की बात कही तो पिता ने हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: एमपी बीजेपी के 12 और जिला अध्यक्षों के नाम घोषित: ग्वालियर से जयप्रकाश राजौरिया, जबलपुर नगर से रत्नेश सोनकर का नाम घोषित

Honor killing Gwalior Daughter Murder Case Father shot Father Killed Daughter Baap ne Beti ko mara
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें