MP Gwalior Dairy Union News: देश में चारों तरफ बढ़ती मिलावट के कारण आम जन को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है।
आए दिन खबरें सामने आती है कि देश व राज्य में तमाम स्थानों पर मिलावट की जा रही है। कहीं ये मिलावट दूध में की जाती है तो कहीं खाने पीने की अन्य चीजों में।
इसी मिलावट से परेशान होकर आज ग्वालियर दुग्ध संघ ने मुरैना से दूध लेना बंद कर दिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि लगातार आ रही मिलावट की शिकायतों के कारण ये बड़ा फैसला लिया गया है। ग्वालियर दुग्ध संघ ने मुरैना से आने वाले दूध को खरीदना बंद कर दिया है।
पशुपालन मंत्री ने कही बड़ी बात
मध्य प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने बंसल न्यूज से कहा पर कहा कि दूध खरीदने से पहले जांच के नए नियम सरकार बना रही है।
अब सरकार दूध खरीदने के लिए नए मापदंड बनाए जाएंगे। सरकार अब FPO बनाकर दूध खरीदेगी। इसी के साथ लखन पटेल ने जबलपुर दुग्ध संघ को रीवा और सीधी से जोड़ने की भी बात कही है।
मंत्री ने बताया कि लगातार आ रहे मिलावटी दूध के कारण ग्वालियर दुग्ध संघ ने मुरैना और चंबल संभाग से आने वाले दूध को करीब 1 साल से लेना बंद कर दिया है।
आने वाले समय में नए मापदंड़ लाकर इसे फिर से शुरू किया जा सकता है। अगर इसी तरह से मिलावटी दूध आता रहेगा तो इस ग्वालियर दुग्ध संघ को पूरी तरह से नए तरीकों से दुबारा स्थापित किया जाएगा।
मुरैना में हो रही सबसे ज्यादा मिलावट
मंत्री ने बताया की मुरैना में दूध में सबसे ज्यादा मिलावट होती है जिससे ग्वालियर दुग्ध संघ घाटे में चल रहा है। अक्सर ऐसा देखने के लिए भी मिलता है कई बार मुरैना से आने वाले मावा में मिलावट पाई गई है।
इसी के साथ यहां से आने वाले पनीर और तमाम दुग्ध प्रॉडक्ट में मिलावट पाई जाती है। त्यौहारों के समय ये मिलावट और अधिक बड़ जाती है। अब सरकार इस मिलावट को रोकने के लिए कुछ नए कदम उठाने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें- छिमछिमा हनुमान मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना: साढ़े 5 किलो वजन के गहने किए पार, मंत्री रामनिवास ने चढ़ाए थे गहने
यह भी पढ़ें- LIC New Jeevan Shanti: सिर्फ एक बार लगाएं पैसा और जिंदगीभर मिलेगी इतने लाख की पेंशन, जानें इस धांसू स्कीम की डिटेल्स