Dabra Boyfriend Murder: प्यार में अक्सर लोग हदें पार कर जाते हैं, लेकिन कभी-कभी इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ती है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला मध्यप्रदेश के डबरा में सामने आया है, जहां एक युवक को अपनी प्रेमिका से मिलने जाना भारी पड़ गया। लड़की के परिजनों ने युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया और बेरहमी से लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक, परिजनों ने उतरा मौत के घाट
मामला डबरा के भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम सर्वा का है। बताया जा रहा है कि शिवपुरी जिले के बरउआ निवासी गवेद्र बघेल उम्र 25 साल दो दिन पहले अपनी बहन के यहां आया हुआ था। बहन के घर के पास में ही रहने वाले बघेल परिवार के यहां रविवार की आधी रात को युवक अपनी प्रेमिका से मिलने घर में घुसा। जहां प्रेमिका के परिजनों ने उसे देख लिया,और डंडो से पीटकर उसकी हत्या कर दी ।जहां युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
यह खबर भी पढ़ें..Indore Liquor Shop: अल्लू अर्जुन की स्टाइल में युवक ने काटा कान, शराब की दुकान पर हुआ था विवाद
हत्या के आरोप में तीन लोगों पर केस दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मृतक के परिजनों ने लड़की के परिवार के तीन सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कर रही मामले की जाँच
इस निर्मम हत्या से गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले ने फिर एक बार ऑनर किलिंग और प्रेम-प्रसंग से जुड़ी हिंसा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
MP के कटनी में मालगाड़ी डिरेल: पटरी से उतरे 3 डिब्बे, दमोह- सागर जाने वाली यात्री ट्रेनें प्रभावित
मध्यप्रदेश के कटनी-मुड़वारा जंक्शन मार्ग में मालगाड़ी डिरेल हो गई। यहां ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इस डिरेलमेंट से दमोह और सागर जाने वाली यात्री ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। पूरी खबर पढ़ें