Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में न्यू ईयर पार्टी के नाम पर सेक्स रैकेट चल रहा था। यह गंदा धंधा पुलिस के सरकारी आवास के एक फ्लैट में चल रहा था। जानकारी मिलने पर पुलिस ने देर रात दबिश दी। इस दौरान दो युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया। जबकि चार युवक भाग निकले।
फिलहाल पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, फ्लैट कोतवाली थाने में पदस्थ विकास राजपूत का है। सिरोल थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है।
ग्वालियर छोड़ने से पहले पकड़ाया गया दुष्कर्म आरोपी
शहर के घाटीगांव पुलिस ने रेप के आरोपी को हिरासत में लिया। बदमाश शहर छोड़ने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने दो दिन पहले 12वीं की छात्रा के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म किया था।
आरोपी ने पीड़िता को धमकाया कि उसने किसी को बताया तो बदनाम कर देगा। जिससे उसकी तय हुई सगाई टूट जाएगी। मामला घाटीगांव इलाके की है।
एसडीओपी शेखर दुबे ने कहा कि आरोपी विवेक कुमार भागने की तैयारी में था। पुलिस टीम ने उसके संबंधित इलाकों पर दबिश दी। तभी वह बस स्टैंड पर दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया।
आवारा कुत्ते ने दो साल के बच्चे को मुंह पर काटा
ग्वालियर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को जडेरुआ बांध के पास स्थित जहांगीरपुर में रहने वाले दो साल के मासूम पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे का गाल काट दिया।
गंभीर हालत में घरवाले उसे न्यू जेएएच के पीएसएम विभाग लेकर पहुंचे। जहां मासूम को एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगाया गया। बच्चे की मां ऊषा ने बताया कि उनका दो साल का बेटा घर के बाहर खेल रहा था। तभी कुत्ते ने हमला कर दिया। मंगलवार को डॉग बाइट के 84 मामले आए।
यह भी पढ़ें-