Gwalior Couple Threat: ग्वालियर में एक युवा दंपती ने अपनी जान बचाने के लिए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। दंपती का कहना है कि उन्होंने प्रेम विवाह किया है, लेकिन लड़की के परिजन उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं और उनकी जान लेने की धमकी दे रहे हैं।
एक ही जाति के बावजूद परिजनों का विरोध
ग्वालियर के आंतरी थाना क्षेत्र के बड़की सराय गांव के रहने वाले रंजीत और ऋतु गुर्जर ने लंबे समय से चल रहे प्रेम-प्रसंग के बाद गुपचुप विवाह कर लिया। दोनों एक ही जाति के हैं, लेकिन लड़की के परिजन शादी के खिलाफ थे। जब उन्हें इस विवाह के बारे में पता चला, तो वे दंपती की जान के दुश्मन बन गए।
ऋतु ने खाई जहर, रंजीत ने बचाई जान
ऋतु ने बताया कि वह रंजीत से प्रेम करती है और इस बारे में अपने परिजनों को भी बताया था। जब उन्होंने शादी को मानने से इनकार कर दिया, तो ऋतु ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर रंजीत ने उसे दिल्ली ले जाकर इलाज कराया। ठीक होने के बाद दोनों ने आर्य समाज पद्धति से विवाह कर लिया।
परिजनों ने मारने की कोशिश की
ऋतु का कहना है कि शादी के बाद जब वह घर लौट रही थी, तो उसके पिता, चाचा और अन्य रिश्तेदारों ने उन दोनों को मारने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि परिजनों के पास बंदूक भी थी और उन्होंने मुरैना में दंपती को घेर लिया। जैसे-तैसे दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई।
पुलिस से सुरक्षा की गुहार
ऋतु ने आरोप लगाया कि पुलिस उसके पति रंजीत के परिजनों को प्रताड़ित कर रही है। रंजीत के छोटे भाई को पुलिस ने पकड़ लिया है। ऋतु ने कहा कि अगर उसे या उसके पति को कुछ हुआ, तो इसकी जिम्मेदारी उसके परिजनों की होगी। रंजीत ने भी एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि ऋतु के परिजनों ने थाने में उसके गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब वह रंजीत के साथ पुलिस के पास आई है।
उन्होंने महिला पुलिस अधिकारी से ऋतु का बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। शादी के दस्तावेजों की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें-