Advertisment

Gwalior Couple Threat: प्रेमी जोड़े के प्यार में परिवार का अड़ंगा, कोर्ट में जाकर की शादी, अब जान बचाकर भाग रहा दंपती

Madhya Pradesh News; Gwalior Couple Threat: ग्वालियर में एक युवा दंपती ने अपनी जान बचाने के लिए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

author-image
Kushagra valuskar
Gwalior Couple Threat: प्रेमी जोड़े के प्यार में परिवार का अड़ंगा, कोर्ट में जाकर की शादी, अब जान बचाकर भाग रहा दंपती

Gwalior Couple Threat: ग्वालियर में एक युवा दंपती ने अपनी जान बचाने के लिए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। दंपती का कहना है कि उन्होंने प्रेम विवाह किया है, लेकिन लड़की के परिजन उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं और उनकी जान लेने की धमकी दे रहे हैं।

Advertisment

एक ही जाति के बावजूद परिजनों का विरोध

ग्वालियर के आंतरी थाना क्षेत्र के बड़की सराय गांव के रहने वाले रंजीत और ऋतु गुर्जर ने लंबे समय से चल रहे प्रेम-प्रसंग के बाद गुपचुप विवाह कर लिया। दोनों एक ही जाति के हैं, लेकिन लड़की के परिजन शादी के खिलाफ थे। जब उन्हें इस विवाह के बारे में पता चला, तो वे दंपती की जान के दुश्मन बन गए।

ऋतु ने खाई जहर, रंजीत ने बचाई जान

ऋतु ने बताया कि वह रंजीत से प्रेम करती है और इस बारे में अपने परिजनों को भी बताया था। जब उन्होंने शादी को मानने से इनकार कर दिया, तो ऋतु ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर रंजीत ने उसे दिल्ली ले जाकर इलाज कराया। ठीक होने के बाद दोनों ने आर्य समाज पद्धति से विवाह कर लिया।

publive-image

परिजनों ने मारने की कोशिश की

ऋतु का कहना है कि शादी के बाद जब वह घर लौट रही थी, तो उसके पिता, चाचा और अन्य रिश्तेदारों ने उन दोनों को मारने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि परिजनों के पास बंदूक भी थी और उन्होंने मुरैना में दंपती को घेर लिया। जैसे-तैसे दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई।

Advertisment

पुलिस से सुरक्षा की गुहार

ऋतु ने आरोप लगाया कि पुलिस उसके पति रंजीत के परिजनों को प्रताड़ित कर रही है। रंजीत के छोटे भाई को पुलिस ने पकड़ लिया है। ऋतु ने कहा कि अगर उसे या उसके पति को कुछ हुआ, तो इसकी जिम्मेदारी उसके परिजनों की होगी। रंजीत ने भी एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि ऋतु के परिजनों ने थाने में उसके गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब वह रंजीत के साथ पुलिस के पास आई है।

उन्होंने महिला पुलिस अधिकारी से ऋतु का बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। शादी के दस्तावेजों की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

CM हेल्पलाइन की शिकायतकर्ता आदिवासी महिला को मिली धमकी, पुलिस अधिकारी ने कहा- फर्जी मामले में फंसा दूंगा

दो बच्चों की मां का लिव-इन पार्टनर से हुआ विवाद, बॉयफ्रेंड के घर जाकर खाया जहर, मौत, जांच में जुटी पुलिस

MP news gwalior police Gwalior love marriage couple seeks police protection threat after inter cast marriage
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें