Advertisment

Gwalior Constable Shot Robbery:इंदौर आरक्षक पर चलाई गोली, 30 हजार और मोबाइल लूटकर आरोपी फरार, पिता को देखने जा रहा थे घर

Gwalior Constable Shot Robbery: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में गुरुवार रात एक बड़ी वारदात हो गई।

author-image
sanjay warude
Gwalior Constable Robbery

Gwalior Constable Robbery

Gwalior Constable Shot Robbery: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में गुरुवार रात एक बड़ी वारदात हो गई। बाइक पर सवार चार बदमाशों ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल को रोका। मोबाइल फोन और करीब 30 हजार रुपये छीन लूटे। विरोध करने पर कॉन्स्टेबल पर गोली चलाई और मौके से फरार हो गए।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNews_/status/1968872607995793448

घायल कॉन्स्टेबल प्रमोद त्यागी इंदौर के राजेंद्र नगर थाने में पदस्थ हैं। घटना ग्वालियर के पनियार थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के पास की है। रात लगभग 9:30 बजे कॉन्स्टेबल प्रमोद त्यागी यहां से गुजर रहे थे। बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोका और पहले मोबाइल फोन छीन लिया। चारों ने कॉन्स्टेबल से करीब 30 हजार रुपए भी छीन लिए।

फायरिंग में कॉन्स्टेबल हाथ पर लगे छर्रे

विरोध करने पर कॉन्स्टेबल पर उनमें से एक ने गोली चली दी। कॉन्स्टेबल प्रमोद त्यागी ने अपना हाथ अड़ाया, जिससे कुछ छर्रे हाथ में लग गए। गंभीर रूप से घायल हो गए। बदमाश उन्हें घायल अवस्था में सड़क पर छोड़कर भाग निकले। घायल कॉन्स्टेबल कुछ समय में मौके पर घायल पड़े रहे।

पूर्व MLA कॉन्स्टेबल को अस्पताल लाए

घटना के कुछ ही देर बाद उस मार्ग से कांग्रेस के पूर्व विधायक नीतू सिकरवार गुजर रहे थे। घायल कॉन्स्टेबल ने मदद के लिए हाथ हिलाया तो सिकरवार ने अपनी गाड़ी रोकी। पुलिस को सूचना देकर उन्होंने कॉन्स्टेबल को अस्पताल पहुंचाया। ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिक उपचार के बाद जयारोग्य अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Advertisment

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस कॉन्स्टेबल की स्थिति देखने अस्पताल पहुंचे। पूछताछ के बाद कुछ जवान घटना स्थल पहुंचे तो कुछ ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। एक अन्य टीम आरोपियों की तलाश कर रही है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Burhanpur Swimming Pool Scam: बुरहानपुर में स्विमिंग पूल निर्माण में गड़बड़ी पर पूर्व कमिश्नर और कॉन्ट्रेक्टर पर एफआईआर

Advertisment

Burhanpur Swimming Pool Scam

Burhanpur Swimming Pool Scam:  मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में रेणुका माता मंदिर के पास अटल बिहारी वाजपेयी  स्विमिंग पूल निर्माण में गड़बड़ी के चलते नगर निगम के तत्कालीन कमिश्नर सुरेश रेवाल और सरकारी कॉन्ट्रेक्टर भूपेंद्र चौहान के खिलाफ एफआईआर की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news Gwalior Constable Shot Robbery Indore Constable Pramod Tyagi Congress Ex MLA Neetu Sikarwar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें