Advertisment

Congress leader attack: कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने लात-घूंसे और बंदूक की बट से पीटा, वारदात CCTV में कैद

ग्वालियर के न्यू विवेक विहार में बदमाशों ने कांग्रेस नेता सत्येंद्र सिंह पर हमला कर दिया। उन्हें लात-घूंसों और बंदूक के बट से जमकर पीटा। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

author-image
Vikram Jain
Congress leader attack: कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने लात-घूंसे और बंदूक की बट से पीटा, वारदात CCTV में कैद

हाइलाइट्स

  • ग्वालियर में कांग्रेस नेता सत्येंद्र सिंह पर जानलेवा हमला।
  • बदमाशों ने जमीन विवाद में बेरहमी पीटा, हालत गंभीर।
  • पूरा मामला CCTV में कैद, आरोपियों की तलाश जारी।
Advertisment

Gwalior Congress leader Satyendra Singh attack: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक चौंकाने वाली घटना हुई है, जहां शादी समारोह से लौट रहे कांग्रेस नेता सत्येंद्र सिंह कुशवाह पर करीब पांच बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। जमीन विवाद के चलते हुए इस हमले में आरोपियों ने उन्हें लात-घूंसों और बंदूक के बट से बेरहमी से पीटा। गंभीर हालत में उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है। पूरी वारदात CCTV में कैद हुई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

घर लौटते ही बदमाशों ने बेरहमी से पीटा

ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के न्यू विवेक विहार में मंगलवार देर रात लगभग 2 बजे कांग्रेस नेता सत्येंद्र सिंह कुशवाह पर अचानक हमला कर दिया गया। उस समय वे एक शादी से लौटकर अपनी कार पार्क कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने कार का दरवाजा खोला, पीछे से आए करीब पाँच हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने उन्हें सड़क पर पटककर बेरहमी से लात-घूंसों और बंदूक के बट से पीटना शुरू कर दिया।

कांग्रेस नेता की गंभीर हालत, अस्पताल में भर्ती

बताया जा रहा है कि रात का समय होने के कारण कोई भी आसपास मदद के लिए बाहर नहीं आया। जब उनकी चीखें सुनकर परिजन बाहर दौड़े, तब जाकर हमलावर मौके से फरार हुए। घायल सत्येंद्र को परिजन तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले गए और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो हमलावरों के चेहरे खुले थे, जबकि तीन नकाब में थे।

Advertisment

दिन में विवाद, रात में हमला

बताया गया है कि मंगलवार दोपहर एक जमीन विवाद को लेकर सत्येंद्र सिंह कुशवाह की शैलू राजावत और रामेंद्र सिंह राजावत से कहा-सुनी हुई थी। उस समय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था। सत्येंद्र का आरोप है कि उसी विवाद में रात को घर लौटते ही उनके साथ हमला किया गया।

न्यू विवेक विहार में निवासी सत्येंद्र सिंह मूल रूप से भिंड के मछंड लहार निवासी हैं। वे प्रॉपर्टी कारोबारी होने के साथ सेवढ़ा विधानसभा में कांग्रेस के प्रभारी भी हैं। गांव की एक जमीन को लेकर उनका शैलू राजावत और रामेंद्र सिंह राजावत से लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की रणधीर कॉलोनी में दोनों पक्षों के बीच तीखी कहासुनी हो गई थी।

ये खबर भी पढ़ें...रतलाम में SIR सर्वे करने वाली टीम पर अटैक: नशे में धुत बाइक सवारों ने मारे पत्थर, नायब तहसीलदार और BLO घायल

Advertisment

मामले में पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज खंगाला। सत्येंद्र ने पुलिस को बताया कि शैलू राजावत और रामेंद्र सिंह ने हमला किया, जबकि उनके साथ आए नकाबपोशों को पहचानना मुश्किल है। फिलहाल, थाटीपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
madhya pradesh news Gwalior News Gwalior Crime News Madhya Pradesh Crime news CCTV viral attack Congress leader assault Gwalior Congress Gwalior Congress leader attack Gwalior Congress leader attack CCTV Gwalior Congress leader CCTV attack video Gwalior Congress leader Satyendra Singh Kushwah Gwalior Land dispute attack Gwalior New Vivek Vihar incident land dispute attack Land dispute violence Political leader attacked Property dispute clash Satyendra Singh Kushwah Gwalior
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें