Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बहोड़ापुर क्षेत्र में स्थित एक कोचिंग में कार से आए बदमाशों ने छात्र-छात्राओं पर हमला कर दिया। हमलावरों ने स्टूडेंट्स को हॉकी, बेसबॉल बैट और डंडों से पीटा है। घबराई छात्राएं हमलावरों से बचने इधर-उधर भागती दिखाई दे रही हैं। यह घटना शुक्रवार, 7 फरवरी की है, पुलिस ने भी इसे 24 घंटे से छिपाकर रखा, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की नींद खुली है।
वीडियो आने के बाद पुलिस जांच में जुटी
घटना 7 फरवरी सुबह 9.27 बजे बहोड़ापुर की है। दिनदहाड़े हुए इस हमले की जानकारी पूरे इलाके में थी, लेकिन पुलिस को पता नहीं चली। पुलिस वीडियो आने से पहले तक घटना को नकारती रही, लेकिन जब सोशल मीडिया पर मारपीट का VIDEO वायरल हुए तो पुलिस की नींद खुली है और जांच की बात कह रही है।
अब पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही
बहोड़ापुर थाना प्रभारी जीतेंद्र तोमर ने बताया कि हमलावर पुरानी छावनी के हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। घटना के वीडियो सामने आए हैं, उससे भी आरोपियों की पहचान की जा रही है।
वीडियो से जान पड़ रहा है कि हमलावरों ने लड़कियों को भी नहीं छोड़ा है। कोचिंग के अंदर घुसे हमलावरों ने तोड़फोड़ मचाई है। डर के चलते छात्राएं इधर-उधर छुपती नजर आ रही हैं। किसी ने कोचिंग सेंटर से पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची हमलावर वहां से भाग चुके थे। पुलिस ने इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की।
ये भी पढ़ें: Delhi Election Results : दिल्ली में बनी बीजेपी की सरकार, जानें अब वहां के लोगों को क्या-क्या मिलेगा फ्री…?
कार में आए बदमाश, जो मिला उसे पीटा
इस घटना के 3 सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। इसमें कार सवार बदमाश अपने साथ डंडे लेकर आए थे। उन्होंने आते ही छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। शहर में बढ़ती गुंडागर्दी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम नजर आ रही है।
MP IPS Transfer List: मप्र में सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले, ए.साई मनोहर ADG साइबर सेल नियुक्त
MP IPS Transfer List: मध्य प्रदेश सरकार ने देर रात एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 4 वरिष्ठ IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया। इन अधिकारियों में ए साई मनोहर, मीनाक्षी शर्मा, मनीष शंकर शर्मा और डीपी गुप्ता शामिल हैं। इनमें से डीपी गुप्ता पहले से ही विवादों में रहे हैं और उन्हें पहले परिवहन आयुक्त के पद से हटाया जा चुका है। पूरी खबर पढ़ने यहां क्लिक करें…