ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज ने Gwalior CM News आज मंगलवार को सीएम हाउस निवास से वीसी द्वारा ग्वालियर में 65 करोड़ की लागत से निर्मित संयुक्त राजस्व भवन, वीर सावरकर उद्यान एवं जिला पंचायत भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि यह ग्वालियर के विकास का स्वर्णिम काल है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया सहित हम सभी ग्वालियर के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील हैं। विकास की दौड़ में ग्वालियर हमेशा नंबर वन रहे।
यह हमारा प्रयास है। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि वीर सावरकर सरोवर के जीर्णोद्धार के साथ ही उसका सौंदर्यकरण भी किया गया है। इसमें ग्वालियर के ऐतिहासिक वैभव की झलक दिखाई देगी। यहां म्यूजिकल फाउंटेन भी स्थापित किया गया है। साथ ही एक लेजर शो भी होगा। जो ग्वालियर के पुरातन और ऐतिहासिक वैभव के साथ नूतन ग्वालियर की झलक प्रस्तुत करेगा। ग्वालियर का हर दृष्टिकोण से विकास हो रहा है। ग्वालियर के विकास में हम कोई कमी रहने भी नहीं देंगे। मेरा ग्वालियरवासियों से आग्रह है कि ग्वालियर के विकास को और अधिक गति प्रदान करने के लिए सभी मिलकर “ग्वालियर गौरव दिवस” जरूर मनायें।
ग्वालियर वासियों, हम सब मिलकर साल में एक दिन 'ग्वालियर गौरव दिवस' मनायें और विकास को नई गति दें।
आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर के संयुक्त राजस्व भवन, वीर सावरकर उद्यान और जिला पंचायत भवन का लोकार्पण किया। https://t.co/h4TBHOvz9b https://t.co/BP7phbrDqB pic.twitter.com/DT43OGFh9X
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 22, 2022