Gwalior Crime News: ग्वालियर में कांग्रेस पार्षद के चाचा ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम हरीसिंह यादव (53 साल) ने अपने घर में कट्टे से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह कांग्रेस पार्षद व निगम परिषद में उपनेता मंगल यादव के चाचा थे। मृतक ने सुसाइड नोट में बिजनेस में नुकसान होने की बात लिखी है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक बृजबिहारी पटेरिया की बेटी से मारपीट, चचेरे भाई पर आरोप, मामला दर्ज
मृतक हरीसिंह यादव
थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि हेमसिंह की परेड निवासी हरीसिंह यादव ने गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर घरवाले हरीसिंह के कमरे में पहुंचे। तब वह रक्त से लथपथ जमीन पर पड़े थे। हाथ के पास कट्टा था।
दूसरों पर पैसा निकल रहा
हरीसिंह यादव ने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं, जिसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। बेटे लोकेंद्र मुझे माफ कर देना। घर में सबका ध्यान रखना। भाई लायक सिंह, नारायण सिंह और राजेंद्र मेरे बच्चों का ख्याल रखना। मुझसे कोई गलती हो गई हो तो माफ करना। मेरा बिजनेस में काफी नुकसान हो गया है। मेरे किसी से कोई उधार नहीं है, बल्कि लोगों से पैसा लेना है।
यह भी पढ़ें: MP में पशुपालन विभाग बेचेगा गाय की बछिया, पालन और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने होंगे कोर्स
मंत्री शुक्ला के सरकारी बंगले में लगी आग, सामान जला
नवीन एवं नवकरणी ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के थाटीपुरा स्थित सरकारी बंगले में शुक्रवार को आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए हैडलाइट का सहारा लेना पड़ा। दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
निगम के अधीक्षक यंत्री डॉ. अतिबल सिंह यादव के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। आग जहां लगी वहां गार्ड रूम था। आग के कारण बोर्ड जला और चिंगारी बिस्तर पर आ गई। इसके बाद आग फैल गई। आग के कारण दो बेड और सोले जल गए।