ग्वालियर। Gwalior Buffalo Online Fraud आज से बदलते डिजिटलाइजेशन के इस युग में ठगों को गिरोह mp breaking अलग तरीके से लोगों ajab gajab के पैसे उड़ाने में सक्रिय हो गया है। अब इसमें किसानों को भी अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। जी हां ऐसा ही मामला ग्वालियर में सामने आया है जहां अब भैंस को आनलाइन खरीदने के चक्कर में वह ठगी का शिकार हो गया। जिसके बाद उसके अकाउंट से 87 हजार रूपए ठग लिए।
आखिर क्या है पूरा मामला – Gwalior Buffalo Online Fraud
आपको बता दें मामला ग्वालियर का बताया जा रहा है जहां एक किसान को आॅन लाइन खरीदना भारी पड़ गया। जहां उसमें अपनी पत्नी के सारे जेवर बेचकर जैसे-तैसे पैसे जुटाकर भैंस खरीदने का सोचा। फेसबुक पर अशोक शर्मा डेयरी फार्म जयपुर से भैंस खरीदने के लिए किसान से बात की गई। जिसमें उस किसान को 60 हजार रूपए में 14 लीटर दूध देने वाली भैंस देने की बात की गई। इसके बाद किसान इस बात से खुश हो गया। उसे लगा सौदा फायदे का है। इसके बाद डील पक्की हो गई। फिर बाद पेमेंट आॅनलाइन करने की बात हुई। जिसके बाद अगले दिन भैंस को ग्वालियर आना था।
ऐसे हुए ठगी का अहसास – Gwalior Buffalo Online Fraud
लेकिन अगले दिन फोन आया तो उससे जीपीआर ट्रेक न होने की बात कही गई और किसान से 12 हजार रूपए मांगे गए। जिसके बाद किसान ने वे पैसे भी आनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद एक के बाद एक करके कुल 87 हजार रूपए ऐंठ लिए। लेकिन इसके बाद भी अगले दिन तक भैंस नहीं आई लेकिन इस दौरान ट्रक चालक का किसान के पास फोन आया। जिसमें उसमें मुरैना टोल पर भैंस के सड़क दुर्घटना में घायल होने की बात कही गई। जिसके बाद किसान को अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया। तो तुरंत उसका दिमाग सनका तो उसने अपने पैसे वापस मांगे। लेकिन ठग ने पैसे देने से मना करके किसान को ठेंगा दिखाकर टाटा- बाय बाय कर दी। पीड़ित का कहना है कि उसने अपनी पत्नी के गहने बेचकर रुपयों का इंतजाम किया था। हालांकि अब मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच की साइबर सेल में कर दी गई है।