हाइलाइट्स
- BSF की वर्दी, राहुल सिंह (HC) यूनिट STC लिखा बैग मिला
- पुलिस पता लगा रही कि आखिर वर्दी और बैग कहां से लिया
- बीएसएफ हेडक्वार्टर के आसपास बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
Gwalior BSF Headquarter Youth Police Uniform Case: ग्वालियर के बिलौआ थाना क्षेत्र में बीएसएफ टेकनपुर हेडक्वार्टर (Tekanpur Headquarters) के पास रविवार, 11 मई की देर रात एक युवक को फर्जी वर्दी (Fake uniform) पहनकर संदिग्ध हालत में घूमते हुए पुलिस ने पकड़ लिया।
पूछताछ में सामने आया कि उत्तर प्रदेश मैनपुरी (Mainpuri Uttar Pradesh) निवासी राहुल जाटव (Rahul Jatav) (26) ने BSF की भर्ती में भाग लिया था लेकिन वह परीक्षा में फेल हो गया। उसने अपने परिजनों से झूठ बोल दिया कि उसका चयन हो गया है। अपनी बात को सही साबित करने के लिए वह BSF की वर्दी पहनता था और अपने गांव में ड्यूटी का नाटक करता था।
फर्जी जवान नहीं दिखा सका कोई वैध आईडी
मैनपुरी निवासी राहुल जाटव (26) बीएसएफ की हवलदार वर्दी (BSF havildar uniform) में मकोड़ा गांव (Makoda village) के पास घूम रहा था। जब पुलिस ने रोककर उससे पहचान पत्र मांगा, तो वह घबरा गया और कोई वैध आईडी (Valid ID) नहीं दिखा सका। राहुल के पास से एक बैग मिला, जिस पर उसका नाम और बीएसएफ यूनिट का उल्लेख था। पुलिस को शक हुआ, तो युवक को थाने ले जाकर सख्ती से पूछताछ की गई।
पुलिस को शक- वर्दी और बैग कहां से आया?
राहुल के पास से BSF की वर्दी, एक बैग और दो सिविल ड्रेस मिलीं। बैग पर लिखा था ‘राहुल सिंह (HC) यूनिट STC’ हालांकि कोई हथियार (Weapon) या संदिग्ध उपकरण नहीं मिला है, फिर भी पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच की जा रही है कि आखिर वह वर्दी और बैग उसे कहां से मिला? क्या उसका मकसद कुछ और तो नहीं था?
ये भी पढ़ें: Bhopal School Bus Accident: 14 जून को पहनना था लाल जोड़ा, बदकिस्मती से डॉ. आयशा को मिला कफन
BSF हेडक्वार्टर के पास कड़ी निगरानी
बिलौआ थाना प्रभारी इला टंडन (Ila Tandon) के मुताबिक, भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) और भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच बढ़े तनाव के चलते टेकनपुर हेडक्वार्टर के आसपास कड़ी निगरानी और विशेष गश्त जारी है। हर संदिग्ध गतिविधि पर करीबी नजर रखी जा रही है।
इंदौर एयरपोर्ट से जोधपुर, चंडीगढ़, जम्मू की उड़ानों की बुकिंग फिर से शुरू, 2000 से 3000 रुपए तक सस्ती हुई टिकट
Indore Devi Ahilyabai Holkar Airport Schedule: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव (India-Pakistan Tensions) के चलते पिछले दिनों सीमा से सटे एयरपोर्ट्स (Airports) से सभी फ्लाइट्स (Flights) का संचालन बंद कर दिया गया था। इसके चलते इंदौर (Indore) से जोधपुर (Jodhpur), चंडीगढ़ (Chandigarh) और जम्मू (Jammu) जाने वाली उड़ानें भी रद्द कर दी गई थीं। हालांकि अब हालात कुछ सामान्य होने पर इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) ने इन रूट्स की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है।पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…