हाइलाइट्स
- ग्वालियर में दूल्हा-दुल्हन के स्टंट वीडियो वायरल
- दूल्हा-दुल्हन ने ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां
- ग्वालियर पुलिस का एक्शन, कार मालिक पर जुर्माना
Gwalior dance viral video: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दूल्हा-दुल्हन (Bride and groom) के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों शादी के बाद कार की बोनट और छत पर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने कार मालिक पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने को लेकर जुर्माना लगाया है। यह घटना शहर में रील बनाने की दीवानगी और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का एक उदाहरण बन गई है।
दूल्हा-दुल्हन का स्टंट, पुलिस ने की कार्रवाई
दरअसल, ग्वालियर में पांच दिन पहले शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन का वीडियो सामने आया था। जिसमें दूल्हा और दुल्हन कार की बोनट और छत पर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दुल्हन कार की बोनट पर बैठी हुई है, जबकि दूल्हा कार की छत पर खड़ा होकर तलवार लहरा रहा है। दोनों ने रोड पर चलती कार के ऊपर स्टंट करते फिल्मी गाना “इश्क की गली बीच नो एंट्री’ पर वीडियो शूट कराया था। यह वीडियो तानसेन ओवरब्रिज के पास शूट किया गया था।
पुलिस ने कार मालिक पर लगाया जुर्माना
दूल्हा और दुल्हन के कार पर स्टंट करने का वीडियो वायरल होते ही यातायात पुलिस ने एक्शन लिया और कार मालिक पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया है। कार नंबर MP07 ZH-0835 के मालिक पर चालान किया है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि इस तरह के स्टंट न केवल दूल्हा-दुल्हन की जान को खतरे में डाली थी, बल्कि सड़क पर अन्य वाहन चालकों और पैदल चलने वालों के लिए भी जोखिम पैदा किया।
ये खबर भी पढ़ें… इंदौर में होलकर स्टेडियम के बाद अब बॉम्बे हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी, मेल पर भेजा लेटर, पुलिस ने दर्ज किया केस
शादी के बाद सड़क पर स्टंट का वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल बाद मामले को लेकर चर्चा जोरों पर है, वीडियो में देखा जा सकता है कि कार की बोनट पर दुल्हन बैठकर डांस कर रही है तो वहीं दूल्हा छत पर बैठकर तलवार बाजी कर रहा है। यह वीडियो इश्क की गली विच नो एंट्री फिल्मी गाने पर शूट किया था। इस दौरान सड़क पर अन्य गाड़ियां भी चल रही थी, मस्ती में स्टंट कर वीडियो शूट कर रहे दूल्हे-दुल्हन को देखकर लोग भी हैरान थे।
मामले में कार्रवाई जारी
मामले में सामने आया है कि कार नंबर MP07 ZH-0835 ग्वालियर के सिरोल हरिखेड़ा जागरा रोड की है। अब मामले में गोला का मंदिर यातायात थाना प्रभारी ने चालानी कार्रवाई की है। फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस भी जल्द कानूनी कार्रवाई करेगी।
चार्जिंग पर लगा मोबाइल बना जानलेवा, फोन पर बात करते समय हुआ ब्लास्ट, 14 साल की लड़की की मौत
Indore Mobile Blast: आज के समय में मोबाइल फोन हर किसी की जरूरत बन गया है, लेकिन इसके इस्तेमाल में जरा सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ऐसा ही हादसा हुआ है, जिसमें मोबाइल चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया और 14 साल की किशोरी की मौत हो गई। किशोरी को गंभीर रूप से झुलसी हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…