Advertisment

इश्क, इजाजत फिर मौत: प्रेमिका के घर के सामने युवक ने खुद को लगाई आग, 9 साल साथ रहने के बाद इसके लिए किया था इनकार

Gwalior suicide case: ग्वालियर में प्रेमिका से शादी से इनकार पर युवक ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती ने पहले युवक की शिकायत की थी। पुलिस कॉल डिटेल खंगालकर मामले की जांच कर रही है।

author-image
anjali pandey
इश्क, इजाजत फिर मौत: प्रेमिका के घर के सामने युवक ने खुद को लगाई आग, 9 साल साथ रहने के बाद इसके लिए किया था इनकार

Gwalior Suicide Case: ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने प्रेमिका के घर के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। झुलसने के कारण गंभीर रूप से घायल युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह घटना शुक्रवार देर रात करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है।

Advertisment

युवक की पहचान अजय कुशवाहा (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सिकंदर कंपू के पास पटिया वाले बाबा मोहल्ला का निवासी था। अजय और मोहल्ले की ही एक युवती के बीच पिछले 9 सालों से प्रेम संबंध थे, लेकिन पिछले दो सालों से उनके बीच अनबन चल रही थी।

[caption id="attachment_839477" align="alignnone" width="1019"]publive-image युवक ने प्रेमिका के घर के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।[/caption]

ये भी पढ़ें : Viral Tajmahal House:पत्नी के लिए पति ने बनवाया ताजमहल जैसा घर, प्यार की अनोखी मिसाल देख हर कोई हुआ हैरान, देखें वीडियो

Advertisment

शादी के लिए युवती की अनिच्छा और युवक द्वारा पीछा किए जाने के कारण युवती ने अजय के खिलाफ परेशान करने की शिकायत भी की थी। इसी मानसिक तनाव और अस्वीकार्यता से आहत होकर अजय ने यह आत्मघाती कदम उठाया।

क्या है पूरा मामला

[caption id="attachment_839476" align="alignnone" width="1026"]publive-image पुलिस ने गंभीर हालत में उसे जयारोग्य अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।[/caption]

शुक्रवार रात अजय अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा और खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जब तक मोहल्ले के लोग आग बुझा पाते, वह 75 प्रतिशत झुलस चुका था। मोहल्लेवालों ने तुरंत माधौगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गंभीर हालत में उसे जयारोग्य अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई।

Advertisment

पुलिस जांच में क्या आया सामने?

थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि युवक लंबे समय से युवती के साथ रिश्ते में था और शादी को लेकर दबाव बना रहा था। युवक द्वारा पीछा किए जाने और बार-बार संपर्क करने को लेकर युवती ने शिकायत भी दर्ज करवाई थी।

पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Gwalior Breaking News Madhya Pradesh Crime news Gwalior suicide case boy burns himself love rejection suicide relationship suicide India self-immolation case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें