Gwalior Suicide Case: ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने प्रेमिका के घर के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। झुलसने के कारण गंभीर रूप से घायल युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह घटना शुक्रवार देर रात करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है।
युवक की पहचान अजय कुशवाहा (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सिकंदर कंपू के पास पटिया वाले बाबा मोहल्ला का निवासी था। अजय और मोहल्ले की ही एक युवती के बीच पिछले 9 सालों से प्रेम संबंध थे, लेकिन पिछले दो सालों से उनके बीच अनबन चल रही थी।

शादी के लिए युवती की अनिच्छा और युवक द्वारा पीछा किए जाने के कारण युवती ने अजय के खिलाफ परेशान करने की शिकायत भी की थी। इसी मानसिक तनाव और अस्वीकार्यता से आहत होकर अजय ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
क्या है पूरा मामला

शुक्रवार रात अजय अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा और खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जब तक मोहल्ले के लोग आग बुझा पाते, वह 75 प्रतिशत झुलस चुका था। मोहल्लेवालों ने तुरंत माधौगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गंभीर हालत में उसे जयारोग्य अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में क्या आया सामने?
थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि युवक लंबे समय से युवती के साथ रिश्ते में था और शादी को लेकर दबाव बना रहा था। युवक द्वारा पीछा किए जाने और बार-बार संपर्क करने को लेकर युवती ने शिकायत भी दर्ज करवाई थी।
पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
-
कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की जांच की जा रही है
-
मोहल्ले के लोगों और दोनों परिवारों से पूछताछ जारी है
-
पुलिस के अनुसार, आगे की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर की जाएगी
ये भी पढ़ें : MP NEWS: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी: जून में इस दिन मिलेंगे ₹1250, 25वीं किस्त पर आया बड़ा अपडेट