Advertisment

अब रोजाना चलेगी ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस: ज्योतिरादित्य सिंधिया की मांग पर रेल मंत्री वैष्णव ने लगाई मुहर

Gwalior-Bhopal Intercity Train: ग्वालियर संभाग के रेल यात्रियों के लिए एक शानदार खबर आई है। अब ग्वालियर से भोपाल जाने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस (12198-12197) ट्रेन रोजाना दिन चलेगी।

author-image
BP Shrivastava
Gwalior-Bhopal Intercity Train

Gwalior-Bhopal Intercity Train: ग्वालियर संभाग के रेल यात्रियों के लिए एक शानदार खबर आई है। अब ग्वालियर से भोपाल जाने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस (12198-12197) ट्रेन रोजाना दिन चलेगी। ग्वालियर चंबल क्षेत्र के लोग इस सुविधा की लंबे समय से मांग कर रहे थे, और नवरात्रि के मौके पर यह मांग पूरी हो गई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस ट्रेन को 5 दिन की बजाय 7 दिन चलाने की मांग की थी।

Advertisment

सिधिंया ने जुलाई 2024 में रेल मंत्री को लिखा था पत्र

[caption id="attachment_790180" align="alignnone" width="983"]publive-image केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया।[/caption]

असल में, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जुलाई 2024 में रेल मंत्री को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन को रोजाना चलाया जाए। उनकी इस मांग को रेल मंत्रालय और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वीकार कर लिया है।

ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी अब हर दिन चलेगी

अब ग्वालियर से भोपाल के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (12198/97) सप्ताह में सातों दिन चलेगी। अभी तक यह ट्रेन केवल पांच दिन ही चलती थी, लेकिन अब यह ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के यात्रियों के लिए रोजाना उपलब्ध रहेगी। इस फैसले से भोपाल के लिए सीधी कनेक्टिविटी बेहतर होगी, यात्रा के अधिक विकल्प मिलेंगे और लोगों का आवागमन और भी आसान हो जाएगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: प्रोफेसर देर रात करता है अश्लील मैसेज:MP की यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने ABVP कार्यकर्ताओं के साथ SP ऑफिस पर किया प्रदर्शन

सिंधिया ने X पोस्ट पर साझा की जानकारी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा- "अब सप्ताह में सातों दिन चलेगी ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी। मेरे अनुरोध पर इस ट्रेन को रोजाना चलाने की मंजूरी देना रेल मंत्रालय का स्वागत योग्य निर्णय है। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के यात्रियों को अब भोपाल तक सभी दिन आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी। इस सौगात के लिए मैं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हृदय से धन्यवाद करता हूं।"

कूनो टाइगर रिजर्व: चीतों को पिलाया पानी, नौकरी से धोना पड़ा हाथ, वीडियो सामने आने के बाद DFO ने की कार्रवाई

Advertisment

Kuno Tiger Reserve Video update

Kuno Tiger Reserve Video Update: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक चीता मित्र को चीतों को पानी पिलाना भारी पड़ गया। यह वन विभाग में ड्राइवर है। चीतों को पानी पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद DFO (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) ने कार्रवाई करते हुए उसे नौकरी से हटा दिया है। इस वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने इसे नियमों के उल्लंघन के रूप में देखा और तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को नौकरी से निकाल दिया। DFO (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) ने इसकी पुष्टि की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

railway news Jyotiraditya Scindia Ashwini Vaishnav Ashwini Vaishnaw madhya pradesh train news Gwalior-Bhopal Intercity Train Daily Train from Gwalior to Bhopal Train Updates Gwalior Railway News 2025 Navratri Train Schedule Updates gwalior bhopal intercity Train schedule 12198-12197 Train schedule Train 12198-12197 schedule
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें