/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Tehsildar-Sexual-Harassment.webp)
MP Tehsildar Sexual Harassment Allegation: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में तहसीलदार पर यौन शोषण का सनसनीखेज आरोप लगा है। शत्रुघन सिंह चौहान भितरवार तहसील में तहसीलदार हैं और इनक खिलाफ एक महिला ने 8 जनवरी को कलेक्टर, एसपी, महिला थाना में शिकायत की है। जिसमें कहा गया है कि तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान ने शादी का वादा कर 17 साल तक उससे शारीरिक संबंध बनाए।
महिला ने आगे कहा, रतनगढ़ वाली माता मंदिर में तहसीलदार ने उसकी मांग में सिंदूर भरकर पत्नी माना था। इतना ही नहीं तहसीलदार चौहान ने एक अन्य युवक को घर में लाकर भी दुष्कर्म कराया था। पीड़ित महिला ने कहा, शत्रुघन सिंह से ही मेरा एक 11 साल का बेटा भी है। बताते हैं यह पूरी घटना साल 2018 से लेकर अभी तक की है।
महिला के आरोप के बाद तहसीलदार को हटाया
महिला के संगीन आरोप के बाद अचानक शुक्रवार को शत्रुघन सिंह चौहान को भितरवार तहसीलदार पद से हटाकर कार्यालय भू-राजस्व ग्वालियर में अटैच कर दिया गया है। हालांकि, कलेक्टर ग्वालियर का कहना है कि उनको कुछ ट्रेनिंग के उद्देश्य से यहां भेजा गया है। वहीं महिला के आरोपों पर शत्रुघन सिंह चौहान का कहना है कि यह महिला उनको हनीट्रैप कर ब्लैकमेल कर रही है। उनसे पैसों की डिमांड की गई है। जिसकी शिकायत वह पुलिस से कर चुके हैं।
पीड़ित महिला ने बताई इस तहर बताई पुरी कहानी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Tehsildar-Sexual-Harassment-Allegation-300x187.webp)
ग्वालियर स्थित थाटीपुर निवासी एक 34 वर्षीय महिला ने तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने बताया कि वह भिंड की रहने वाली है। साल 2006 में उसकी शादी हुई थी। दो साल बाद उसके पति का देहांत हो गया था। साल 2008 में शत्रुघन सिंह चौहान का उसके जेठ के पास आना-जाना था। महिला का कहना है कि तब वह तहसीलदार नहीं थे और उनका रेत का धंधा था। इसके बाद उन्होंने मेरे जेठ को कारोबार में फायदा पहुंचाकर मेरा विश्वास हासिल किया। शत्रुघन ने अपने शादी शुदा होने की बात छुपाई और मुझसे शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाने लगे।
रतनगढ़ माता मंदिर पर की शादी की नौटंकी
महिला की शिकायत के अनुसार, शत्रुघन साल 2008 में ही नायब तहसीलदार बन गए। इसके बाद वह लगातार मेरा शारीरिक शोषण करते रहे। साल 2010 में रतनगढ़ माता मंदिर पर मांग में सिंदूर भरकर मुझसे शादी की नौटंकी की थी। इसके बाद जहां-जहां पोस्टिंग रही वहां-वहां रखा और संबंध बनाए। मेरा खर्चा भी वहीं उठाए थे। बीच में गर्भवती हुई तो जबरन गर्भपात कराया गया। इसके बाद साल 2013 में उनसे एक बेटे का जन्म हुआ है। जिसका डीएनए टेस्ट कभी भी करा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने अपने एक दोस्त से भी मेरे साथ जबरदस्ती संबंध बनवाए।
तहसीलदार शत्रुघन ने ही हैं चार शादियां
महिला ने आरोप लगाया है कि शत्रुघन सिंह चौहान ने चार शादियां की हैं। जिसके सबूत उसके पास हैं। महिला ने 8 जनवरी को कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, महिला थाना में शिकायत की है। महिला का कहना है कि पुलिस नहीं सुनेगी तो वह कोर्ट जाएगी।
तहसीलदार ने कहा हनीट्रैप कर रुपयों की मांग कर रही
आरोपों पर तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान ने कहा कि महिला पूरी तरह झूठ बोल रही है। यह हनीट्रैप कर मुझसे रुपयों की मांग कर रही है। उसकी शिकायत मेरे द्वारा भितरवार थाना में आवेदन के साथ की है। मैं पूरी तरह निर्दोष हूं। मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है, इसलिए मुझे किसी बात का डर नहीं है।
महिला की शिकायत कलेक्टर-एसपी के संज्ञान में नहीं
कलेक्टर रूचिका चौहान ने कहा कि ​​​तहसीलदार भितरवार शत्रुघन सिंह चौहान को भितरवार तहसील के स्थान पर भू राजस्व कार्यालय ग्वालियर में पदस्थ किया गया है। हाल ही में राजस्व विभाग की बैठक में उनका काम सही नहीं था, इसलिए सीखने के उद्देश्य से उनको यहां ट्रांसफर किया गया है। महिला की शिकायत का मामला संज्ञान में नहीं है।
वहीं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि अभी यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है। हो सकता है ऑफिस में आकर कोई आवेदन दिया हो, लेकिन मेरी जानकारी में नहीं है।
पहले भी एक मामले में फंस चुके हैं तहसील दार
तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान हमेशा से चर्चा में रहे हैं। इससे पहले साल 2024 में जब वह सिटी सेंटर तहसीलदार थे। उस दौरान कार्यालय में एक चतुर्थश्रेणी महिला कर्मचारी से कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायत एक समाज सेविका ने गोपनीय तरीके से कलेक्टर ग्वालियर को की थी।
उस चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी ने अपना वहां से तबादला करा लिया था। बाद में जांच समिति बनाई गई थी जिसमें फरियादी या शिकायतकर्ता के सामने नहीं आने पर तहसीलदार को निर्दोष माना गया था। उस समय भी उनको तहसीलदार सिटी सेंटर के पद से कलेक्टर कार्यालय में अटैच किया गया था।
ये भी पढ़ें: देवास मर्डर केस: लिवइन पार्टनर ने हत्या कर फ्रिज में लाश रखी, 9 महीने बाद बदबू आने पर पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें