Advertisment

Gwalior-Bangalore New Train: शिवपुरी, गुना और अशोकनगर वालों के लिए पहली सीधी बेंगलुरु ट्रेन, भोपाल में भी हाल्ट

Gwalior-Bangalore New Train: शिवपुरी, गुना और अशोकनगर वालों के लिए पहली सीधी बेंगलुरु ट्रेन,भोपाल में भी हाल्ट Gwalior-Bangalore New Weekly Express Train 11086/11085 Shivpuri, Guna and Ashoknagar MP Hindi News

author-image
BP Shrivastava
Gwalior-Bangalore New Train

Gwalior-Bangalore New Train

हाइलाइट्स

  • साप्ताहिक ट्रेन आज बेंगलुरु से चलेगी
  • तीसरे दिन भोपाल-ग्वालियर पहुंचेगी
  • हर शुक्रवार को ग्वालियर से रवाना होगी
Advertisment

Gwalior-Bangalore New Train: रेलवे ने गुना, शिवपुरी और अशोकनगर के लोगों को सीधे बेंगलुरु की यात्रा के लिए आज यानी रविवार, 29 जून से बेंगलुरु- ग्वालियर (11086/11085) एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो रही है। यह ट्रेन ग्वालियर से शुक्रवार, 4 जून को चलेगी। यह साप्ताहिक ट्रेन शिवपुरी, गुना और अशोकनगर से होती हुई बेंगलुरु पहुंचेगी। यह ट्रेन आज शाम 3:50 बजे बेंगलुरु से चलकर तीसरे दिन सुबह 10:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। इस दौरान अशोकनगर, गुना और शिवपुरी में हाल्ट करेगी।

बेंगलुरु-ग्वालियर (11085) ट्रेन शेड्यूल

11085 (बेंगलुरु ग्वालियर) 29 जून से प्रत्येक रविवार प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 3:50 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु से रवाना होकर, तीसरे दिन मंगलवार को देर रात 12 भोपाल, 12:45 विदिशा, 2:30 बीना, 3:38 अशोक नगर, सुबह 5:15 गुना और 7:20 शिवपुरी होते हुए 10:25 बजे ग्वालियर जंक्शन पहुंचेगी।

ग्वालियर -बेंगलुरू (11086) ट्रेन शेड्यूल

जबकि, 11086 (ग्वालियर-बेंगलुरु) 4 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार ग्वालियर से दोपहर में 3 बजे प्रस्थान करेगी तथा रास्ते में शिवपुरी (4:30), गुना (6:40), अशोक नगर (7:30), बीना (9:05), विदिशा (10:08) होते हुए भोपाल रात 11:05 बजे पहुंचकर गंतव्य के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन तीसरे दिन रविवार को सुबह 7:35 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु पहुंचेगी।

Advertisment

ग्वालियर-बेंगलुरू RKMP में रुके तो 15 लाख लोगों को फायदा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा ग्वालियर-बेंगलुरू (11086/11085) के चलने की घोषणा के साथ ही इस ट्रेन के आरकेएमपी स्टेशन पर हाल्ट की मांग उठने लगी थी। अभी इस ट्रेन को भोपाल स्टेशन पर हाल्ट दिया गया है। यदि आरकेएमपी पर ट्रेन को हाल्ट दिया जाएगा तो इससे भेल क्षेत्र सहित नए शहर के करीब 15 लाख लोगों को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें: Bhopal ROB Construction: 90 डिग्री ब्रिज मामले में 2 CE समेत 7 इंजीनियर सस्पेंड, सीएम मोहन के आदेश के बाद एक्शन

रेलवे की जोनल उपयोगकर्ता व सलाहकार समिति के सदस्य द्वय निरंजन वाधवानी और मुकेश अवस्थी ने शहर के दक्षिणी हिस्से में रहने वाले लोगों के हित में ट्रेन का हाल्ट RKMP स्टेशन पर करने की बात रेल मंत्री वैष्णव को भेजे गए ई-मेल में की है। चेयरमैन रेलवे बोर्ड, जीएम और डीआरएम को भी ई-मेल की कॉपी भेजी गई है।

Advertisment

रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों अवस्थी और बाधवानी ने कहा है कि यदि यह ट्रेन मनमाड़, पुणे और सोलापुर होकर चलाई जाए तो, यह भोपाल के छात्रों के लिए भी उपयोगी होगी। बड़ी संख्या में छात्र पुणे में पढ़ाई कर रहे हैं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

MP Rain Alert: ग्वालियर-चंबल समेत 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल, इंदौर-उज्जैन में बरसेगा पानी

Advertisment

MP Rain Alert

MP Rain Alert: मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल, रीवा और शहडोल संभाग के 11 जिलों में रविवार, 29 जून को भारी बारिश होने की संभावना है। यहां अगले 24 घंटे के दौरान 4 इंच से ज्यादा तक पानी पड़ सकता है। वहीं, 1 जुलाई से स्ट्रॉन्ग सिस्टम बन रहा है। इससे प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में अति भारी या भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....

Guna to Bangalore train Gwalior-Bangalore New (11086/11085)Train Bangalore-Gwalior New Train Gwalior to Bangalore Train 11085/11086 Express Shivpuri Train Update Madhya Pradesh Train Timetable
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें