Advertisment

Atal Bihari Vajpayee: कसमें वादे… बातें हैं बातों का क्या? कब तक तैयार होगा अटल स्मारक, डेडलाइन के 8 महीने बीते

Atal Bihari Vajpayee:  तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तीन साल पहले अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर स्मारक बनाने की घोषणा की थी। यह स्मारक 25 दिसंबर 2024 तक बनना था, लेकिन आठ महीने बाद भी तैयार नहीं हुआ। अटलजी की पुण्यतिथि पर यह चर्चा का विषय रहा।

author-image
BP Shrivastava
Atal Bihari Vajpayee

Atal Bihari Vajpayee

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी की आज यानी 16 अगस्त को पुण्यतिथि है। सभी अटल जी को याद कर हैं। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की याद में ग्वालियर में बन रहे स्मारक को लेकर एक ही चर्चा थी... कब बनेगा अटल स्मारक ?
यहां बता दें, तीन साल पहले यानी 16 अगस्त 2022 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का भव्य स्मारक बनाने की घोषणा की थी।

Advertisment

[caption id="attachment_878533" align="alignnone" width="727"]publive-image ग्वालियर सिटी सेंटर स्थित सिरोल पहाड़ी, यहीं पर अटल बिहारी बाजपेयी का स्मारक बन रहा है।[/caption]

ग्वालियर में कहां बन रहा अटल स्मारक ?

अटल बिहारी बाजपेयी का स्मारक ग्वालियर में सिरोल पहाड़ी पर बन रहा है। स्मारक के लिए 4,050 हेक्टेयर जमीन आवंटित हुई है। इसे अटल जी की 100 जयंती पर बनाकर तैयार करना था। यह तारीख 25 दिसंबर 2024 थी।

अटल जी 6 साल प्रधानमंत्री रहे

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। उन्होंने 1990 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में केंद्र में बीजेपी का नेतृत्व किया और छह साल तक प्रधानमंत्री रहे।

Advertisment

ग्वालियर में अटल जी को पुष्पांजलि अर्पित

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सातवीं पुण्यतिथि (16 अगस्त 2025) पर ग्वालियर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिंदे की छावनी कमल सिंह का बाग में स्थित उनके पैतृक निवास पर बीजेपी और कांग्रेस के नेता इकट्‌ठे हुए और पुष्पांजलि अर्पित की।

बीजेपी जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि बीजेपी अटल जी को केवल जयंती और पुण्यतिथि पर याद करती है।

[caption id="attachment_878483" align="alignnone" width="715"]publive-image ग्वालियर में अटल बिहारी बाजपेयी के पैतृक निवास पर बीजेपी और कांग्रेस ने अटल जी को पुष्पांजलि अर्पित की।[/caption]

Advertisment

कांग्रेस ने कहा- स्मारक अभी तक पूरा नहीं हुआ

देवेंद्र शर्मा ने कहा, ग्वालियर में 11 महीने में एयरपोर्ट तैयार हो गया, लेकिन अटल स्मारक अभी तक बनकर तैयार नहीं हुआ है। यह स्मारक युवा पीढ़ी को अटल जी के विचारों से परिचित कराने के लिए बनाया जा रहा है। हालांकि, बीजेपी जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने आश्वासन दिया है कि स्मारक का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा होगा।

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को कमल सिंह के बाग स्थित घर में हुआ था। पहले यहां पाटौर ( सिर्फ पत्थर रखकर बनने वाली छत) थी, जहां वे जन्मे थे। आज उनके जन्मस्थान पर एक वाचनालय संचालित होता है। उनके पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी शिक्षक थे।

ये भी पढ़ें: Bhopal News: 28 वर्षीय युवती का नाबालिग पर आया दिल, BF बना भगा ले गई, दोनों वापस लौटे तो मां बोली- बहू तो बनेगी लेकिन…

Advertisment

MP Congress District Presidents: कांग्रेस जिलाध्यक्षों का ऐलान, भोपाल- प्रवीण सक्सेना, इंदौर- चिंटू चौकसे, देखें लिस्ट

MP Congress District Presidents

MP Congress District Presidents: कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में 71 नए जिला व शहर अध्यक्षों की घोषणा की। भोपाल में प्रवीण सक्सेना और इंदौर में चिंटू चौकसे को अध्यक्ष बनाया गया। इसमें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे और विधायक जयवर्धन सिंह को गुना का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं प्रियव्रत सिंह को राजगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary Atal Bihari Vajpayee memorial Gwalior Atal memorial Atal memorial deadline Atal Bihari Vajpayee 100th birth anniversary अटल बिहारी वाजपेयी स्मारक अटल स्मारक ग्वालियर अटल स्मारक डेडलाइन अटल जी की पुण्यतिथि अटल बिहारी बाजपेयी जयंती
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें