Advertisment

Gwalior News: ग्वालियर के लिए गुरुग्राम में भीम सेना की टीमें तैयार, सतपाल तंवर के ऐलान से हलचल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Gwalior Ambedkar Statue Controversy: ग्वालियर के लिए गुरुग्राम में भीम सेना की टीमें तैयार, सतपाल तंवर के ऐलान से हलचल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट gwalior ambedkar statue controversy Update bhim-sena chief satpal-tanwar visit hindi news bps

author-image
BP Shrivastava
Gwalior Ambedkar Statue Controversy

Gwalior Ambedkar Statue Controversy

Gwalior Ambedkar Statue Controversy Bhim Sena Chief Satpal Tanwar: मध्यप्रदेश के ग्वालियर हाईकोर्ट खंडपीठ में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापना का विवाद ने तूल पकड़ लिया है। इसी सिलसिले में गुरुग्राम से भीम सेना की एक टीम सोमवार, 26 मई को ग्वालियर आएगी। भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर ने ऐलान किया है कि नियत स्थान पर बाबा साहेब की प्रतिमा नहीं लगी तो आंदोलन होगा। इसके बाद से हरियाणा से लेकर मध्यप्रदेश तक सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं।

Advertisment

पहले बसपा सुप्रीमों मायवती ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर मामले में और ट्वीस्ट कर दिया है, हालांकि उन्होंने मप्र के सीएम, गवर्नर और हाईकोर्ट से अनुरोध किया था कि बाबा साहेब की प्रतिमा लगवाने में मदद करें।

भीम सेना चीफ तंवर 26 को ग्वालियर आ रहे

गुरुग्राम में मीडिया से बातचीत करते हुए भीम सेना के प्रमुख सतपाल तंवर ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया, तो हरियाणा से बड़ी संख्या में भीम सेना के युवा मध्य प्रदेश और जयपुर पहुंचेंगे। सोमवार को वे खुद ग्वालियर जा रहे हैं। जहां पहले से ही सैकड़ों की संख्या में भीम सैनिक मौजूद होंगे। इसके अलावा, भीम सेना की टीमें जयपुर जाने के लिए तैयार हैं।

एमपी सरकार को भेजा वीडियो

सतपाल तंवर ने मध्य प्रदेश सरकार को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश भेजा है। इसमें उन्होंने ग्वालियर आने की घोषणा की है।

Advertisment

... तो जयपुर में लगी मनु की प्रतिमा हटा दी जाएगी

ग्वालियर हाईकोर्ट में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जानी थी, लेकिन कुछ लोगों ने इसका विरोध कर दिया। इसके बाद प्रतिमा लगाने का काम रोक दिया गया। इसी मुद्दे पर गुरुग्राम में भीम सेना ने ऐलान किया कि अगर मध्य प्रदेश में बाबा साहेब की प्रतिमा नहीं लगाई गई, तो जयपुर कोर्ट में लगी मनु की प्रतिमा हटा दी जाएगी।

भीम सेना चीफ के बयान से फिर हलचल

हाल ही में बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती ने भी बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने को लेकर बयान दिया था। उनके बयान के बाद अब भीम सेना के फायर ब्रांड नवाब सतपाल

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment

ग्वालियर हाईकोर्ट में अंबेडकर प्रतिमा लगाने का विवाद: तनाव के बीच मायावती का गवर्नर, HC और CM से अनुरोध, जानें क्या कहा

Gwalior Ambedkar Statue Controversy

Gwalior Ambedkar Statue Controversy: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ग्वालियर बेंच परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना के विवाद में अब बसपा सुप्रीमो मायावती की एंट्री हो गई है। उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम मायावती ने सोशल मीडिया X पोस्ट पर शुक्रवार, 23 मई को एमपी के गवर्नर, हाईकोर्ट और सीएम से अनुरोध किया कि बाबा साहेब की मूर्ति को सम्मान पूर्व स्थापित कराएं।  पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

Gwalior Ambedkar Statue Controversy Ambedkar Statue Controversy Bhim Sena Gwalior Satpal Tanwar News Gwalior High Court Ambedkar Bhim Sena Protest Madhya Pradesh Ambedkar Row Ambedkar Statue Politics
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें