Advertisment

अंबेडकर मूर्ति का विवाद: ग्वालियर-मुरैना सीमा पर रोका जनसैलाब, भीम आर्मी का मंच से ऐलान, हाईकोर्ट परिसर में लगेगी मूर्ति

Gwalior Ambedkar Statue Controversy: डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की ग्वालियर हाई कोर्ट परिसर में स्थापना को लेकर बुधवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा फूलबाग मैदान में महापंचायत बुलाई गई। लेकिन पुलिस ने आने वाले जनसैलाब को ग्वालियर-मुरैना बॉर्डर स्थित निरावली पॉइंट पर ही रोक दिया। इसके बावजूद दोपहर 2:30 बजे तक 3 हजार से अधिक समर्थक जुट गए और महापंचायत हुई।

author-image
sanjay warude
Gwalior Ambedkar Statue Controversy

Gwalior Ambedkar Statue Controversy

Gwalior Ambedkar Statue Controversy: डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की ग्वालियर हाई कोर्ट परिसर में स्थापना को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। इस मामले को लेकर बुधवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा फूलबाग मैदान में महापंचायत बुलाई गई।

Advertisment

पुलिस ने आने वाले जनसैलाब को ग्वालियर-मुरैना बॉर्डर स्थित निरावली पॉइंट पर ही रोक दिया। इसके बावजूद दोपहर 2:30 बजे तक 3 हजार से अधिक समर्थक जुट गए और महापंचायत हुई।

मंच से ऐलान कोर्ट परिसर में लगेगी मूर्ति

भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह सहित कई नेताओं ने मंच से स्पष्ट ऐलान किया कि डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा ग्वालियर हाई कोर्ट परिसर में ही स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने जो संविधान दिया है, वह हर नागरिक को अधिकार देता है, और अब यह आंदोलन पीछे नहीं हटेगा। शांतिपूर्वक समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

अन्य शहरों के समर्थकों को रोका

प्रशासन ने महापंचायत को रोकने के लिए दिल्ली, आगरा, धौलपुर और मुरैना से आ रहे समर्थकों के वाहनों को सीमा पर ही रोक दिया। धौलपुर और मुरैना में ही उन्हें आगे बढ़ने से मना कर दिया गया ताकि ग्वालियर में बड़ी भीड़ न जुट सके।

Advertisment

सुरक्षा में 1000 पुलिस जवान तैनात

विवाद को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। ग्वालियर से मुरैना बॉर्डर तक 1 हजार पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात किए गए। संवेदनशील क्षेत्रों में वरिष्ठ अधिकारी लगातार गश्त करते रहे। एम्बुलेंस और आपात सेवाएं भी तैयार रखी गईं।

कई संगठन कर चुके प्रदर्शन

डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर ग्वालियर में लगातार विरोध और समर्थन के स्वर उठ रहे हैं। जय भीम संगठन पहले ही प्रदर्शन कर चुका है। अब हर दिन कोई न कोई संगठन अपना विरोध या समर्थन दर्ज करवा रहा है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

Raja Murder Case: 5 आरोपियों को आठ दिन की पुलिस Remand, Scene Recreate करेगी Police, Nepal भागने की फिराक में थी Sonam

Raja Raghuwanshi Murder Case Sonam Arrest Shillong (1)

Raja Raghuwanshi Murder Case Sonam Arrest Shillong: मेघालय (Meghalaya) के सोहरा (Sohra) क्षेत्र में हुए चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi murder case) के मामले में ईस्ट खासी हिल्स (East Khasi Hills) पुलिस को जिला कोर्ट से सभी पांच आरोपियों की आठ दिन की पुलिस रिमांड मिली है। ईस्ट खासी हिल्स पुलिस (East Khasi Hills Police) अब आरोपियों के साथ घटनास्थल पहुंचकर सीन रीक्रिएट (Scene Recreate) करेगी। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindinews Gwaliornews Gwaliorambedkarstatuecontroversy BhimarmyMahapanchayat gwaliormorenaniravalipoint GwaliorPolice Ambedkarstatuecontroversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें