Advertisment

ग्वालियर में अंबेडकर प्रतिमा विवाद: 26 मई को भीम आर्मी के नेता आ रहे, सभा की अनुमति नहीं, पुलिस अलर्ट

Gwalior Ambedkar Statue Controversy: ग्वालियर में अंबेडकर प्रतिमा विवाद, 26 मई को भीम आर्मी के नेता आ रहे, सभा की अनुमति नहीं, पुलिस अलर्ट gwalior-ambedkar-statue-Controversy-dispute-bhim-army-meeting-ban mp hindi news bps

author-image
BP Shrivastava
Gwalior Ambedkar Statue Controversy

Gwalior Ambedkar Statue Controversy

Gwalior Ambedkar Statue Controversy bhim-army-meeting-ban: ग्वालियर हाईकोर्ट बेंच परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी को लेकर 26 मई को भीम आर्मी के जय भीम संगठन की सभा है, लेकिन इस सभा को जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। शहर में पुलिस का हाई अलर्ट है। अब सवाल है- यदि सभा करने की कोशिश की गई तो तनाव बढ़ सकता है। इससे निपटने के लिए प्रशासन और पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है।

Advertisment

भीम आर्मी ने मांगी माल्यार्पण और सभा की अनुमति

भीम आर्मी जय भीम संगठन के प्रदेश के मुख्य उपाध्यक्ष राधा सैनी ने 26 मई को फूलबाग में स्थित अंबेडकर पार्क में अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने और लक्ष्मीबाई समाधि मैदान पर सभा के लिए अनुमति मांगी है। उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में अनुमति के लिए आवेदन दिया है, जो ग्वालियर के एसएसपी धर्मवीर सिंह को भेजा गया था। एसएसपी ने सीएसपी इंदरगंज और थाना प्रभारी पड़ाव से अभिमत मांगा था। दोनों ने कहा कि हाईकोर्ट ग्वालियर में मूर्ति विवाद के चलते तनाव की स्थिति बनी हुई है।

पुलिस ने अनुमति न देने की रिफारिश की

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने कलेक्टर कार्यालय को अनुमति न देने की सिफारिश की थी। इसी आधार पर भीम आर्मी की अनुमति रद्द कर दी गई है। दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की सलाह दी गई है। इस मुद्दे पर हाल ही में इनके पदाधिकारियों के साथ पुलिस और प्रशासन की एक बैठक भी हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों ने अपनी सहमति दी थी।

22 मई को भी भीम आर्मी ने प्रदर्शन किया था, उस समय तनाव की स्थिति बनी हुई थी। ऐसे में निकट भविष्य में भीम आर्मी को इस तरह के प्रदर्शन, सभा या कार्यक्रम की अनुमति देने से दोनों पक्षों में विवाद बढ़ने की संभावना है। इस विचार के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कलेक्टर कार्यालय को अनुमति न देने की सिफारिश की थी। इसी आधार पर कलेक्टर रुचिका चौहान ने भीम आर्मी जय भीम संगठन के आवेदन को खारिज कर दिया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP Weather Alert: नौतपा में MP में आंधी-बारिश: इंदौर-उज्जैन समेत 40 जिलों में अलर्ट, 28 मई तक ऐसा ही रहेगा मौसम

भीम आर्मी के ये नेता आ रहे थे

जिला प्रशासन एवं पुलिस को मिले आवेदन के अनुसार इस कार्यक्रम में जय भीम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नोटियाल, भीमसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल सिंह तंवर, दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सहित अन्य संगठन के बड़े पदाधिकारियों के आने का कार्यक्रम था। जिससे शहर में तनाव बढ़ सकता है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP Transfer News: तबादलों के लिए 1.5 लाख से ज्यादा आवेदन, ट्रांसफर सिर्फ 50 हजार होना हैं, बढ़ सकती है आवेदन की तारीख

MP Transfer News-2025

MP Transfer News-2025: मध्यप्रदेश में तबाद‌लों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख में एक हफ्ते का समय बचा है। इसे लेकर अलग-अलग विभागों को 1 मई से 24 मई के बीच ट्रांसफर के 1.5 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं, लेकिन इसमें से सिर्फ 50 हजार ट्रांसफर होना हैं। इस स्थिति में विभागीय मंत्री और जिलों में जहां जिले के भीतर ही ट्रांसफर होना है, प्रभारी मंत्री असमंजस में हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Gwalior Ambedkar Statue Controversy Gwalior Ambedkar statue dispute Bhim Army meeting cancelled 26 May Bhim Army Gwalior Dr. Bhimrao Ambedkar statue Gwalior police high alert Bhimsena Satpal Tanwar Manjeet Singh Notiyal Gwalior administration meeting permission
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें