हाइलाइट्स
- ग्वालियर में अलर्ट मोड पर सभी एयरफोर्स स्टेशन
- ग्वालियर से उड़ने वाली सभी फ्लाइट्स कैंसिल
- एयरपोर्ट डायरेक्टर ने दी जानकारी
Gwalior Flights cancelled News: भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक (Air strike by India on Pakistan) के बाद देश के विभिन्न बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी (Tight Security Arrangements) कर दी गई है। इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) नाम दिया गया है। इस बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में सभी एयरफोर्स स्टेशन को अलर्ट मोड (Alert Mode) पर रहने के लिए कहा गया है। इसे लेकर ग्वालियर से उड़ने वाली सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है।
सभी शहरों की फ्लाइट को रद्द
दरअसल, राजमाता विजयाराजे सिंधिया सिविल एयरपोर्ट (Rajmata Vijayaraje Scindia Airport Gwalior) पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। मुंबई, दिल्ली सहित सभी शहरों की फ्लाइट को रद्द (Flight Canceled) कर दिया गया है। फ्लाइट रद्द होने की जानकारी एयरपोर्ट डायरेक्टर ने दी है। आज मध्य प्रदेश के 5 जिलों में मॉक ड्रिल है जिसमें ग्वालियर शहर का नाम भी शामिल है।
9 प्रमुख हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से किया बंद
इसके अलावा भारत में सुरक्षा कारणों के चलते देशभर के 9 प्रमुख हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। जिन हवाई अड्डों को बंद किया गया है, उनमें जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट शामिल हैं। यह निर्णय ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के बाद उत्पन्न हुई सुरक्षा परिस्थितियों और संभावित जवाबी खतरों के मद्देनज़र लिया गया है। सभी प्रभावित हवाई अड्डे 10 मई की सुबह 5:30 बजे तक बंद रहेंगे।
इस अस्थायी बंदी का हवाई यातायात पर सीधा असर पड़ा है और यात्रियों को यात्रा से पहले एयरलाइंस और संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने की सलाह दी गई है।
इन हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। भारतीय वायु सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती बढ़ा दी गई है। पूरे देश में सतर्कता के आदेश जारी कर दिए गए हैं और इंटेलिजेंस एजेंसियां स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।