Advertisment

ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पर हाई अलर्ट, आसपास कड़ी सुरक्षा: सभी फ्लाइट आज भी कैंसिल, बनाया इमरजेंसी कंट्रोल रूम

Madhya Pradesh Gwalior Maharajpura Airforce Station (Airbase) High Alert Update: ड्रोन हमले के प्रयास के बाद ग्वालियर का महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन (एयरबेस) हाई अलर्ट पर है।

author-image
BP Shrivastava
Gwalior Airbase High Alert

हाइलाइट्स

  • भारत-पाक तनाव के बीच ग्वालियर एयरबेस  हाई अलर्ट पर
  • एयरबेस के आसपास सुरक्षा पहरा और कड़ा
  • ग्वालियर एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट्स कैंसिल
Advertisment

Gwalior Airbase High Alert : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और पाकिस्तान के लगातार भारतीय सैन्य ठिकानों पर ड्रोन हमले के प्रयास के बाद ग्वालियर का महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन (एयरबेस) हाई अलर्ट पर है। एयरबेस के आसपास सुरक्षा पहरा और कड़ा कर दिया गया है। पुलिस रात भर से आसपास के पांच किलोमीटर में कड़ी चेकिंग के साथ ही पूरे शहर में चेकिंग कर रही है। एयरबेस के आसपास बसे गांव में सर्चिंग जारी है। वहीं सुरक्षा के चलते गुरुवार से ही ग्वालियर एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं।

[caption id="attachment_812662" align="alignnone" width="1003"]publive-image ग्वालियर एयरपोर्ट और स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग करती पुलिस।[/caption]

लगातार चौथे दिन फ्लाइट्स कैंसिल

जिन घरों में शादी हो रही है, वहां जाकर जांच की गई है। आज शुक्रवार को ग्वालियर एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द हैं। मंगलवार से लगातार ग्वालियर से उड़ानें कैंसिल की गई हैं। इसके अलावा, आपात स्थिति में लोगों की सहायता के लिए ग्वालियर के कंट्रोल कमांड सेंटर में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसका नंबर भी लोगों के लिए जारी किया गया है, ताकि किसी भी स्थिति का तुरंत समाधान किया जा सके।

Advertisment

आगे भी फ्लाट्स कैंसिल रहेंगी !

ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल से दिल्ली, बैंगलुरू और मुम्बई के लिए सीधी उड़ानें हैं। इसके अलावा, कई जगहों के लिए दिल्ली और मुम्बई के जरिए उड़ानें उपलब्ध हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 9 मई, यानी आज शुक्रवार तक सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, भविष्य में भी उड़ानें रद्द रह सकती हैं।

 चारों नाकों पर सख्त चेकिंग

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर कार्रवाई की थी। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत के सैन्य और नागरिक क्षेत्रों पर हमले शुरू कर दिए हैं। भारत भी कड़ा जवाब दे रहा है। ग्वालियर में एयरफोर्स स्टेशन होने के कारण इसे 244 संवेदनशील शहरों में से एक माना जाता है।

इसीलिए ग्वालियर पुलिस ने गुरुवार रात से चेकिंग शुरू कर दी है। शहर के चारों नाकों और चौराहों पर पुलिस अधिकारी सख्त चेकिंग कर रहे हैं। हर संदिग्ध की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह चेकिंग सुरक्षा के लिए की जा रही है ताकि कोई भी अवांछित व्यक्ति शहर में न आ सके।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  भोपाल, इंदौर में आंधी का अलर्ट: पूर एमपी में आज भी बदला रहेगा मौसम, जबलपुर-उज्जैन और ग्वालियर में बारिश के आसार

इमरजेंसी में 0751 -2646606 पर कॉल करें

[caption id="attachment_812713" align="alignnone" width="921"]publive-image स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम का जायजा लेते अधिकारी।[/caption]

ग्वालियर में हालात को देखते हुए मोती महल में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां नागरिक किसी भी आपात स्थिति में 0751 -2646606 पर कॉल करके मदद मांग सकते हैं। कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस कंट्रोल रूम में 24 घंटे निगरानी रखने और कर्मचारियों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं।

Advertisment

India Pakistan War MP Alert: जबलपुर एयरपोर्ट पर मिला GPS ट्रैकर, डिवाइस लेकर एंट्री कर रही थी विदेशी महिला, हड़कंप

India Pakistan War MP Alert

India Pakistan War MP Alert: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के चलते जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर गुरुवार, 8 मई को दोपहर दिल्ली जाने वाली फ्लाइट की चेकिंग के दौरान एक अमेरिकी महिला यात्री के बैग से जीपीएस ट्रैकर (GPS tracker) मिला, जिससे हड़कंप मच गया। ट्रैकर को जब्त कर महिला से पूछताछ की गई और मामला खमरिया थाना पुलिस को सौंपा गया। 62 साल की एंजिला यूएस के केंसास की रहने वाली हैं और अकेले बांधवगढ़ घूमने आई थीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....

hindi news India Pakistan War Operation Sindoor Gwalior Airbase Gwalior Airforce Station High Alert Emergency Control Room
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें