Advertisment

ग्वालियर में बड़ा हादसा: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 4 आदिवासियों की मौत, कई घायल, ट्रॉली में बैठे थे 30 से ज्यादा लोग

Gwalior Accident: ग्वालियर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 4 आदिवासियों की मौत हो गई, कई लोग घायल हुए, मृतकों में एक 14 साल का बालक भी

author-image
BP Shrivastava
Gwalior Accident

Gwalior Accident: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से बड़ा हादसा हो गया। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। हादसा ग्वालियर के आंतरी- तिलावली तिराहे के पास शनिवार, 14 दिसंबर देर रात हुआ। हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 30 से ज्यादा लोग सवार थे।

Advertisment

आंतरी-तिलावली तिराहे पर हुआ हादसा

publive-image

जानकारी के मुताबिक पईखो गांव के सहारिया आदिवासी समुदाय के करीब 30 लोग शाम को जंगल मे शतावरी वन औषधि की जड़ खोदने ट्रैक्टर से गए थे। जड़ खोदने के बाद उसे ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर लौटे रहे थे। इसी दौरान आंतरी -तिलावली तिराहे के पास रात 9 बजे के करीब ट्रैक्टर के सामने एक भैंस आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने एकदम से स्टीयरिंग मोड़ दी जिससे ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। उसमें बैठे लोग उसके नीचे दब गए। जिसमें से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। संख्या को देखते हुए घायलों की संख्या ज्यादा होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक घायलों को जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

publive-image

कलेक्टर ट्रॉमा सेंटर पहुंचीं

घटना की सूचना मिलने पर घाटीगांव में पदस्थ जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी तत्काल घायलों की मदद के लिए पहुंचे। इधर, कलेक्टर रुचिका चौहान ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर घायलों का बेहतर इलाज का इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों का हाल भी जाना। कलेक्टर ने मौजूद मातहत अधिकारियों को मृतकों के आश्रितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही घायलों के बेहतर इलाज कीअधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी।

ये भी पढ़ें: Mushtaq Khan के अपहरण कांड में खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार, 6 फरार, देखें Video

Advertisment

मृतकों में इनकी हुई शिनाख्त

1.फूलवती पत्नी पप्पू आदिवासी ( 45) निवासी कैत थाना घाटीगांव ,

2.रामदास आदिवासी ( 46) निवासी केंत घाटीगांव

3. अरुण पिता रामदास आदिवासी (14) निवासी कैत

4. कस्तूरी बाई पति जंगलिया आदिवासी (65) निवासी कैत।

ये भी पढ़ें: MP NEWS : Bhopal में FIITJEE का संचालक फरार: एडवांस फीस लेकर भागा, पीड़ित पैरेंट्स थाने पहुंचे!

Gwalior Accident 4 died tractor-trolley overturned
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें