Advertisment

ग्वालियर से लापता 9वीं की छात्रा 24 घंटे बाद मिली: पेपर छोड़ सोशल मीडिया फ्रेंड से मिलने मथुरा पहुंची, पुलिस ने ढूंढा

Gwalior News: ग्वालियर में सोमवार को लापता हुई 9वीं की छात्रा को 24 घंटे बाद पुलिस ने मथुरा से ढूंढ़ निकाला है। 14 साल की छात्रा घर से पेपर देने स्कूल के लिए निकली थी।

author-image
BP Shrivastava
Gwalior News

हाइलाइट्स

  • सेंट टेरेसा स्कूल की छात्रा 24 घंटे पहले लापता हुई थी
  • घर से पेपर देने निकली थी और पहुंची मथुरा फ्रेंड से मिलने
  • परिजन ने किया था हंगामा, पुलिस ने ढूंढ निकाला
Advertisment

Gwalior News: ग्वालियर में सोमवार को लापता हुई 9वीं की छात्रा को 24 घंटे बाद पुलिस ने मथुरा से ढूंढ़ निकाला है। 14 साल की छात्रा घर से पेपर देने स्कूल के लिए निकली थी। उसके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी देर छानबीन के बाद स्कूल पहुंच कर हंगामा किया था, लेकिन स्कूल में उसके पेपर देने नहीं पहुंचने की जानकारी मिली। जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक लापता छात्रा की उम्र कम होने पर पुलिस ने सोमवार को अपहरण का मामला दर्ज उसकी तलाश शुरू की। मामला, गिरवाई थाना इलाके के सिकंदर कंपू की है।

परिजन पुलिस के साथ मथुरा रवाना

ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह के बताया कि छात्रा सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मथुरा में रहने वाले किसी लड़के के संपर्क में थी। संपर्क में आने के बाद संभवत: उन्हीं परिस्थतियों में घर से कुछ राशि भी लेकर गई है। पुलिस पूछताछ में लड़की का मथुरा में होना पाया गया। पुलिस की एक टीम के साथ परिजन लड़की को लाने के लिए मथुरा रवाना हो गए हैं।

Advertisment

घर से पेपर देने की कह कर निकली थी छात्रा

जानकारी के अनुसार सिकंदर कंपू निवासी 14 वर्षीय छात्रा सेंट टेरेसा स्कूल में 9वीं क्लास की छात्रा है। सोमवार को वह घर से स्कूल पेपर देने के लिए निकली थी। लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी। ​​​​​​काफी देर तक ​छात्रा के वापस नहीं लौटने पर परिजन ने उसकी तलाश की। कोई पता नहीं चलने पर परिजन स्कूल पहुंचे। वहां पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रा के पेपर देने नहीं आने की जानकारी मिली। जिसके बाद परिजनों ने गिरवाई थाना पुलिस को सूचना दी।

शुरुआत में परिजन परेशान हुए तो किया हंगामा

छात्रा के लापता होने पर पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट और स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रा के पेपर में शामिल होने की जानकारी नहीं देने पर परिजन ने मंगलवार सुबह स्कूल पहुंचकर हंगामा किया।

घर से कपड़े और 10 हजार रुपए लेकर निकली थी छात्रा

पुलिस जांच में पता चला है कि छात्रा अपने घर से दस हजार रुपए के साथ ही कपड़े भी लेकर नकली है। इस घटना के पहले छात्रा के सोशल मीडिया पर युवक से दोस्ती करने की बात को लेकर परिजन ने उसे फटकार भी लगाई थी। इसके बाद छात्रा ने वादा किया था कि वह अब किसी से बात नहीं करेगी। जिसके बाद परिजनों ने उस पर विश्वास कर उसे मोबाइल दे दिया था।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP NEWS : Gwalior में चलती बाइक पर लड़की ने पार की हदें, इस तरह छलकाए जाम, देखें वायरल वीडियो

स्कूल के सामने प्रदर्शन

मंगलवार सुबह लापता छात्रा के परिजन और पड़ोसी आक्रोशित हो गए। वह स्कूल गेट के सामने पहुंचे और प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि स्कूल प्रबंधन ने छात्रा के पेपर ना देने आने की जानकारी उन्हें नहीं दी। इसलिए वह स्कूल नहीं चलने देंगे। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को तलाशने का आश्वासन दिया। पुलिस की समझाइश के बाद परिजन शांत हुए।

MP Government Job: एमपी में निकली ग्रुप 1 सब ग्रुप-3 के पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, जानें पूरी डिटेल

Advertisment

MP Government Job

MP Government Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल (MPESB) द्वारा MPESB Group 1 Recruitment 2025 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। मध्य प्रदेश में ग्रुप 1 भर्ती के तहत 157 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। MPESB द्वारा जारी ग्रुप 1 भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार मध्य प्रदेश ग्रुप 1 सब ग्रुप 3 भर्ती परीक्षा 2025 आयोजित की जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Group-1 (Sub Group -3) Combined Recruitment Test 2025 के लिए 25 फरवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Gwalior News Girls student missing missing Girls student found St. Teresa's School social media friend
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें