/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gwalior-kidnap.webp)
Gwalior News: ग्वालियर में किडनैप हुआ बच्चा मुरैना में मिल गया है। मासूम को मजदूरों के पास छोड़कर बदमाश भाग गए। बच्चे का नाम शिवाय है। वो मुरैना के बंसीपुर में मिला है।
सुबह हुई थी किडनैपिंग
गुरुवार (13 फरवरी) सुबह करीब 8 बजे एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब 6 साल के एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया। घटना तब हुई जब बच्चे की मां उसे स्कूल छोड़ने जा रही थी।
इसी दौरान बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश पीछे से आए और महिला की आंखों में मिर्ची झोंक दी। इसके बाद उन्होंने बच्चे को जबरन उठाकर फरार हो गए। यह सारी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना मुरार थाना क्षेत्र की सीपी कॉलोनी में हुई
यह घटना ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र की सीपी कॉलोनी में हुई है। अपहृत बच्चे का नाम शिवाय है, जिसके पिता राहुल एक शुगर कारोबारी हैं। परिवार वालों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर अपराधियों की पहचान और बच्चे को बचाने के प्रयास में जुटी हुई है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gwaliorkidnapedews.gif)
इनाम देने घोषणा की
इस मामले में आईजी अरविंद सक्सेना ने अपहरणकर्ताओं की जानकारी देने वाले को 30,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से जांच शुरू की है, लेकिन अब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है।
घटना के विरोध में बाजार बंद
व्यापारी समुदाय ने इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि शहर में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है और आम नागरिक सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। व्यापारी राहुल गोयल ने कहा कि अभी तक बच्चे को लेकर किसी तरह का संपर्क नहीं किया गया है। अगर पुलिस जल्दी कार्रवाई नहीं करती है, तो हम अनशन पर बैठेंगे।
यह भी पढ़ें-
Rajat Patidar: RCB को चैंपियन बनाएगा MP का ‘रजत’, पाटीदार की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें