गुवाहाटी। इस पूर्वोत्तर क्षेत्र में रविवार देर रात 30 मिनट के भीतर 3.5 और 3.8 तीव्रता के दो भूकंप महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (एनसीएस) के अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। एनसीएस ने बताया कि 3.5 तीव्रता का पहला भूकंप देर रात दो बजकर 11 मिनट पर आया, उसका केन्द्र असम के कछार जिले में 35 किलोमीटर की गहराई में था।
इसके बाद 3.8 तीव्रता का भूकंप देर रात दो बजकर 39 मिनट पर आया, जिसका केन्द्र मणिपुर के कांगपोकपी इलाके में 20 किलोमीटर की गहराई में था। एनसीएस के अनुसार, 13 जनवरी को भी कांगपोकपी में चार की तीव्रता का भूकंप आया था। इस साल मणिपुर के विभिन्न हिस्सों में तीन बार भूकंप आ चुका है, जिनमें चार जनवरी को तामेंगलोंग और चंदेल क्षेत्रों में आए भूकंप शामिल हैं। 16 जनवरी को कामजोंग में भी भूकंप आया था। असम में छह जनवरी को सोनितपुर में 3.2 तीव्रता का एक और भूकंप आया था।