/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/dsfdsfdsfe.webp)
गुवाहाटी: राजधानी में सीएम डॉ. मोहन यादव आज होटल रेडिसन में उद्योगपतियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में एग्री-बिजनेस, आईटी और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर विशेष जोर दिया गया। सीएम ने उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में निवेश की भी अपील की।बैठक में भूटान के प्रतिनिधि भी शामिल हुए, जहां दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश के अवसरों पर चर्चा हुई। सीएम ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन के लिए उद्योगों की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है।इस मौके पर उद्योगपतियों ने प्रदेश में निवेश के लिए उत्साह व्यक्त किया। मुख्यमंत्री का यह कदम स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को मध्यप्रदेश के व्यापारिक वातावरण से अवगत कराने के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें