Advertisment

Gurugram Heavy Rain: तीसरे दिन भी रुक-रुक कर हुूई बारिश ! मानेसर सहित 50 से अधिक इलाके हुए जलमग्न

गुरुग्राम में लगातार तीसरे दिन भी रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गयी।

author-image
Bansal News
Punjab Weather Update: पंजाब और हरियाणा में बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त, सेना-NDRF समेत सभी एजेंसियां मुस्तैद

गुरुग्राम। Gurugram Heavy Rain  गुरुग्राम में लगातार तीसरे दिन भी रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गयी। यातायात पुलिस ने शनिवार को यातायात मार्ग में परिवर्तन को लेकर परामर्श जारी किया। यातायात पुलिसकर्मियों और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के दलों को संयुक्त रूप से यातायात प्रबंधन और जलभराव से निजात पाने के मकसद से कार्रवाई में लगाया गया था।

Advertisment

गुरुग्राम यातायात पुलिस ने ट्विटर पर जारी परामर्श में कहा, ''राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर दिल्ली/गुरुग्राम से मानेसर, रेवाड़ी और जयपुर की ओर जाने वाले यात्रियों से गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन, वाटिका चौक और एसपीआर जैसे वैकल्पिक मार्गों को चुनने का अनुरोध किया जाता है।'' ट्वीट में आगे कहा गया, ''इसी तरह शहर के यात्री राजीव चौक से वाटिका चौक और एसपीआर मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। इस तरह से जलभराव से मुक्ति मिलेगी और आप नरसिंहपुर पर राजमार्ग और सर्विस लेन पर लगने वाले जाम से भी निजात पा सकेंगे।

यातायात पुलिस आपकी मदद के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगी।'' शनिवार की सुबह बारिश के कारण विभिन्न स्थानों पर कई वाहन जलमग्न हो गए। सेक्टर-15 पार्ट-2, न्यू कॉलोनी, सेक्टर-सात, गोल्फ कोर्स रोड, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे से खेरकी दौला, सेक्टर-10, गांव खांडसा और मानेसर सहित 50 से अधिक क्षेत्र जलभराव से प्रभावित हुए हैं। एक वरिष्ठ यातायात अधिकारी ने बताया कि मुख्य मार्ग पर स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन मानेसर के पास भारी जलभराव के कारण यातायात की गति धीमी है।

heavy rain heavy rainfall Heavy rains delhi rains heavy rain in delhi Gurugram heavy rain in delhi ncr delhi heavy rain heavy rain in delhi today delhi heavy rains delhi ncr heavy rains heavy rains delhi heavy rains in delhi Gurugram news heavy rains in delhi ncr gurugram rain gurugram rainfall gurugram weather heavy rain in gurgaon heavy rains in gurugram rain in gurugram gurugram rains heavy rain in gurugram rains in gurugram
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें