/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/guru-uday.jpg)
नई दिल्ली। Guru Uday 2023: ग्रहों की चाल बदलती रहती है। जो प्रत्यक्ष astrology और अप्रत्यक्ष रूप से हमारे जीवन पर jyotish प्रभाव डालती है। नया साल शुरू हो चुका है इसी के साथ ग्रह परिवर्तन का दौर भी शुरू हो गया है। आपको बता दें देव गुरू वृहस्पति भी दो महीने बाद उचित होने वाले हैं। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो मार्च के महीने में गुरू का उदय होगा। जब भी कोई ग्रह उचित होता है तो उसका तेज बढ़ जाता है। इसी क्रम में गुरू के उदित होने पर भी हमें परिवर्तन देखने को मिलेगा।
तो चलिए पंडित राम गोविंद शास्त्री से जानते हैं कि गुरू के उदित होने से कौन सी राशियों को लाभ होगा।
उदित गुरू इन्हें दिलाएंगे लाभ —
कर्क राशि —
गुरू का उदय कर्क राशि के जातकों को विशेष लाभ दिलाने वाला है। इस गोचर काल में इनके भाग्य में वृद्धि हो सकती है। तो वहीं अगर आप कोई योजना बना रहे हैं तो आपको उसमें भी लाभ के आसान दिख रहे हैं। इस दौरान आपको गुरु उदय होने से व्यापार या कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है।
मिथुन राशि —
मिथुन राशि के जातकों को उचित गुरू कैरियर और व्यापार संबंधी सफलता दिला सकते हैं। साथ ही नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए भी अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। जो लोग मनचाही जगह पर ट्रांसफर चाहते हैं हो सकता है आपकी इच्छा पूरी हो सकती है। व्यापारियों को भी लाभ होगा।
कुंभ राशि -
दो महीने बाद गुरू के उदित होते ही कुंभ राशि के जातकों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इस दौरान आपको आर्थिक मामलों में फायदा दिखाई देने लगेगा। इतना ही नहीं यदि आपको किसी कारण से कहीं पैसा फंसा है तो हो सकता है वह भी वापस मिल जाए। अगर आप आकाशवाणी या वाणी के क्षेत्र से जुड़े हैं तो मार्केटिंग व शिक्षा जैसे क्षेत्रों से जुड़े लोगों को फायदा होता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें